पार्षद की गाड़ी ने स्कूल जा रही 7 साल की बच्ची को रौंदा, मौत के बाद परिजनों को देने लगा पैसा, पिता ने ऐसे सिखाया सबक!

On: Thursday, August 7, 2025 1:37 PM
पार्षद की गाड़ी ने स्कूल जा रही 7 साल की बच्ची को रौंदा, मौत के बाद परिजनों को देने लगा पैसा, पिता ने ऐसे सिखाया सबक!
ad

CG Road Accident: निर्दलीय पार्षद ने एक मासूम अपनी गाड़ी से रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि बच्ची की मौत के बाद पार्षद की तरफ से समझौते के लिए पैसों का लालच भी दिया गया है।

सारंगढ़-बिलाईगढ़। CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां पार्षद ने तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए स्कूल जा रही 7 वर्षीय बच्ची को टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह 8 बजे की है। छात्रा अपने भाई के साथ टिकरीपारा की एक स्कूल में पढ़ती थी। छात्रा अपने भाई के साथ पैदल स्कूल जा रही थी उसी दौरान एक तेज गाड़ी आई उसे रौंदते हुए आगे निकल गई। जिस वैन से एक्सीडेंट हुआ वो बिलाईगढ़ नगर पंचायत का पार्षद धनीराम देवांगन चला रहा था। इंद्ररा मार्केट मेन रोड पर विनायक इंटरप्राइजेज के सामने यह हादसा हुआ। बिलाईगढ़ में इस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है।

परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप

मृतक प्रगति बिलाईगढ़ नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 की रहने वाली थी। घटना के समय बहन हिमांशी और परमेश्वर उसके साथ थे। घटना के बाद घायल अवस्था में बच्ची को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता सेतलाल देवार ने आरोप लगाया है कि पार्षद ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर उनकी बेटी को टक्कर मारी। पीड़ित परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद पार्षद ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाने के बजाय खुद को बचाने की कोशिश की।

Read More: Dogs contaminated food: 84 स्कूली बच्चों को खिला दिया कुत्ते का जूठा मध्याह्न भोजन, प्रभारी प्रधान पाठक और शिक्षक को मिली ये सजा, 3 शिक्षकों का रोका गया इंक्रीमेंट

पैसों का दिया लालच

परिवार का आरोप है कि पार्षद के सहयोगी इलाज के नाम पर बहाने बनाते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्ची की मौत के बाद पार्षद की तरफ से समझौते के लिए पैसों का लालच भी दिया गया है। पार्षद के पैसों के ऑफर को इंकार करते हुए परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिव कुमार धारी का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि धनीराम देवांगन वार्ड क्रमांक 13 के निर्दलीय पार्षद है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now