छत्तीसगढ़ में कुदरत का कहर! बारिश से बचने पेड़ के नीचे बैठे थे मजदूर, बिजली गिरने से एक की मौत… दूसरा गंभीर

On: Wednesday, July 23, 2025 12:20 PM
छत्तीसगढ़ में कुदरत का कहर! बारिश से बचने पेड़ के नीचे बैठे थे मजदूर, बिजली गिरने से एक की मौत... दूसरा गंभीर
ad

Sky lightning: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

सरगुजा। Sky lightning: जिले के दरिमा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों मजदूर बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे बैठे थे।

जानकारी के मुताबिक, मृतक और घायल मजदूर ग्राम घुई भावना से ग्राम बेलखारी धान की रोपाई का काम करने के लिए गए थे। सोमवार दोपहर के समय अचानक मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश शुरू हो गई। भारी बारिश से बचने के लिए दोनों मजदूर एक पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया।

Sky lightning: मौके पर पहुंची पुलिस

इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। दरिमा थाना की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Read More: Ambulance theft: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खड़ी संजीवनी 108 ले उड़े चोर, पुलिस कर रही खोजबीन

गांव में पसरा मातम

मृतक की पहचान गांव घुई भावना निवासी के रूप में हुई है, जबकि घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है। गांव में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है।

भारी बारिश से सड़कें जलमग्न

संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में हर वर्ष बारिश के मौसम में ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खुल जाती है। इस साल भी ये सिलसिला जारी है। मंगलवार की दोपहर शहर में डेढ़ घंटे की तेज बारिश से खस्ताहाल सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गईं। निचले इलाकों में भी जल भराव हो गया। घुटनों तक पानी भरने से राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के अधिकांश इलाकों में ड्रेनेज की व्यवस्था न होना एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है, जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now