Bilaspur Railway Coaching Center Accident News: बिलासपुर रेलवे कोचिंग सेंटर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन कोच की धुलाई करते समय एक ठेका कर्मी युवक 133KV हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।
बिलासपुर। Bilaspur Railway Coaching Center Accident News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेलवे कोचिंग डिपो में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन कोच की धुलाई करते समय एक ठेका कर्मी युवक 133KV हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। युवक गंभीर रूप से झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, झुलसे युवक का नाम प्रताप वर्मन है, जो एक ठेका कंपनी के तहत काम कर रहा था। हादसे के दौरान वह वंदे भारत के एक्स्ट्रा कोच की सफाई कर रहा था तभी उसका संपर्क ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार से हो गया। इससे प्रताप बर्मन का शरीर बुरी तरह झुलस गया, उसे इलाज के लिए रेलवे अस्पताल लाया गया, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिम्स रेफर कर दिया गया, बाद में परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया।
देखें VIDEO
घटना के वीडियो में युवक दर्द से तड़पते हुए दिखाई दे रहा है। युवक जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला है। साथी कर्मचारियों ने कहा कि रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है।
रेलवे प्रशासन पर आरोप
इस घटना के बाद कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया, जिसके कारण हादसा हुआ। कोचिंग सेंटर में अक्सर सफाई और मरम्मत का काम किया जाता है, बावजूद इसके हाईटेंशन लाइन को लेकर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए। मामले में रेलवे की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कर्मचारियों ने इस हादसे को लापरवाही का नतीजा बताया है।
सीनियर DCM ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई
रेलवे के सीनियर DCM अनुराग सिंह ने कहा कि हादसे के बाद घायल के इलाज पर ध्यान दिया जा रहा है। हादसा क्यों और कैसे हुआ? इसकी जांच के लिए सेफ्टी डिपार्टमेंट को निर्देशित किया गया है। जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।