Bilaspur Murder Case: शराब के नशे में अधेड़ पड़ोसी ने युवक को गाली दी, जिससे नाराज होकर युवक ने कुल्हाड़ी से उसका गला काट दिया। इस वारदात से इलाके में हड़कंप का माहौल मच गया।
बिलासपुर। Bilaspur Murder Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हत्या का दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां शराब के नशे में पड़ोसी ने युवक को गाली दे दी। जिससे नाराज युवक ने तैश में आकर बुजुर्ग शख्स पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पूरा मामला बेलगहना चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, घटना 4 अगस्त की है। ग्राम पहाड़बछाली निवासी छेदीलाल यादव (65) खेती करता था और इन दिनों अपने पड़ोसी बृहस्पति बाई के मकान में रह रहा था, क्योंकि उसके मकान की छत मरम्मत के कारण खाली थी। उसी रात पड़ोस में रहने वाला यशराज भानू उर्फ छोटा (20) उससे मिलने पहुंचा।
इसी दौरान छेदीलाल शराब के नशे में था और उसने यशराज को गालियां देना शुरू कर दीं। गुस्से में आकर यशराज ने पास में रखी कुल्हाड़ी से उसके गले पर वार कर दिया। इससे छेदीलाल खून से लथपथ होकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
हत्या की जानकारी आसपास के लोगों को हुई, तब उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो आरोपी को गांव में पकड़ लिया। इसके बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में शव पंचनामा और घटना स्थल की जांच की। फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।