Burnt alive: इतना महंगा मटन क्यों बेच रहे हो? साप्ताहिक बाजार में मटन की कीमत को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक ने मटन विक्रेता पर पेट्रोल डालकर आग (Burnt alive) लगा दी।
बलरामपुर। Burnt alive: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बरियों स्थित साप्ताहिक बाजार में मटन की कीमत को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते युवक ने मटन विक्रेता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
जानकारी के मुताबिक, 7 अगस्त को बरियों साप्ताहिक बाजार में अंकित बुंदेलखंडी अपने जीजा बलराम कटारे के साथ मटन बेच रहे थे। शाम के समय विकास दास नाम का व्यक्ति आया और कहा कि इतना महंगा मटन क्यों बेच रहे हो? देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद हो गया और वह धमकी देकर वहां से चला गया। करीब 5:30 बजे विकास दास वापस आया। उसने शर्ट के नीचे पानी की बोतल में पेट्रोल छिपा रखा था।
Burnt alive: आग में झुलसा युवक
देखते ही देखते नाराज युवक ने बलराम कटारे पर पेट्रोल छिड़का और लाइटर से आग लगा दी। इस दौरान पेट्रोल के छींटे अंकित पर भी पड़े। बचाव करते समय अंकित का बायां कान और बाजू जल गया। दुकान में रखा बिक्री का पैसा भी आग की चपेट में आ गया।
Read More: राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में 6 युवकों की मौत, मची अफरा-तफरी
Burnt alive: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट पर बरियों चौकी पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी विकास दास पिता धनुकधारी दास (Burnt alive) उम्र 24 वर्ष निवासी बरियों बांसपारा को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, पेट्रोल वाला प्लास्टिक बोतल व लाइटर बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
आरोपी शातिर अपराधी है
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शातिर अपराधी है। इसके ऊपर पूर्व में भी लूट, चोरी, मारपीट, अवैध नशीली दवाइयों का व्यापार संबंधी अपराध न्यायालय में विचाराधीन है। वर्तमान में आरोपी विकास दास के विरूद्ध सरगुजा जिले के थाना मणिपुर, थाना गांधीनगर एवं बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ में दर्ज चोरी के मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन शातिर होने से पकड़ में नहीं आ रहा था।