ACB Action: भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है। कभी पटवारी तो कभी एएसआई रिश्वत लेते धरे जाते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर एसीबी की टीम ने थाने में ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ACB Action: राजस्थान के विभिन्न जिलों में तैनात सरकारी सेवकों द्वारा भ्रष्टाचार करने की शिकायत लगातार ACB को मिल रही है, जिस पर एसीबी की टीम तुरंत कार्रवाई भी कर रही है। बता दें इसी कड़ी में करौली जिले से रिश्चवतखोरी का एक मामला समाने आया है। जहां जहां टोडाभीम थाना क्षेत्र में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) सीताराम को 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की करौली यूनिट ने की है।
ACB Action: चालान करने के एवज में घूस की मांग
जानकारी के अनुसार, ASI सीताराम पर एक परिवादी से मारपीट के दर्ज मुकदमे में मदद करने और आरोपियों को पकड़कर चालान करने की एवज में 1500 रुपए रिश्वत मांगने का आरोप था। एसीबी को जब इसकी शिकायत मिली तो पहले इसका सत्यापन किया गया। (ACB Action) वहीं शिकायत की पुष्टि के बाद ACB की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की और करौली यूनिट ने जाल बिछाकर कार्रवाई की।
रिश्वत राशि आरोपी के पास से बरामद
ACB Action: ACB टीम ने परिवादी को थाने बुलवाया, जहां जैसे ही ASI ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। तलाशी में पूरी रिश्वत राशि आरोपी के पास से बरामद की गई। (ACB arrested ASI taking bribe in police station) यह कार्रवाई ACB भरतपुर रेंज के निर्देशन में पूरी की गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। ACB मामले की जांच में जुटी है।