PWD विभाग का EE गिरफ्तार… इस एवज में ठेकेदार से ले रहे थे 2 लाख रुपये की रिश्वत, मचा हड़कंप

On: Friday, June 20, 2025 4:25 PM
PWD विभाग का EE गिरफ्तार… इस एवज में ठेकेदार से ले रहे थे 2 लाख रुपये की रिश्वत, मचा हड़कंप
ad

CG ACB Action: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एसीबी की टीम ने PWD के कार्यपालन अभियंता के घर छापा मारा है। इस दौरान टीम ने 2 लाख की रिश्वत लेते कार्यपालन अभियंता को रंगे हाथ पकड़ा है।

जगदलपुर। PWD EE Arrest: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से एक बड़ी खबर है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने लोक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिकी डिपार्टमेंट के कार्यपालन अभियंता को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के होते ही विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि अधिकारी अजय कुमार ने निविदा प्रक्रिया से पहले काम दिलाने के एवज में ठेकेदार से दो लाख रुपए एडवांस की मांग की थी।

जानिए क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ अजय कुमार टेंभूरने ने ठेकेदार रमेश यादव से बिल भुगतान के एवज में 2 लाख रुपये की मांग की थी। जिससे परेशान ठेकेदार ने EE के खिलाफ ACB से शिकायत की थी।

शिकायत सही पाए जाने के बाद एसीबी ने रिश्वतखोत अफसर को गिरफ्तार करने ट्रैप का आयोजन किया। इसके बाद शुक्रवार को जगदलपुर शहर के साकेत कॉलोनी में स्थित कार्यपालन अभियंता के सरकारी क्वार्टर में ठेकेदार अफसर को दो लाख रुपये दे रहा था, तभी एसीबी की टीम ने दबिश देकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Read More: Big Breaking News: उफनती मैनी नदी में 2 बच्चों सहित 4 लोग बहे, 20 घंटे से तलाश जारी… जानें आज कहां कहर बरपाएगा मौसम

पूछताछ जारी

फिलहाल, एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई करते हुए अभियंता से पूछताछ कर रही है। कार्यपालन अभियंता के रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद लोक निर्माण विभाग में रायपुर से लेकर जगदलपुर तक हलचल मची हुई है। बता दें कि जगदलपुर के डिवीजन में ये ईई अजय कुमार तीन सालों से पोस्टेड हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now