ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई! एक साथ 15 ठिकानों पर मारा छापा, कांग्रेस नेता के घर समेत इन जगहों पर चल रही जांच…

On: Saturday, May 17, 2025 11:02 AM
ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई! एक साथ 15 ठिकानों पर मारा छापा, कांग्रेस नेता के घर समेत इन जगहों पर चल रही जांच
ad

CG ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले केस में शनिवार सुबह ACB-EOW की टीमों ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। एक साथ 5 जिलों के करीब 15 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। जैसे ही जिलों में छापेमारी की खबर पूरे जिलें में फैली हड़कंप मच गया है। हालांकि जांच के बाद पता चलेगा कि इनके ठिकानों से टीम को क्या मिला?

सुकमा। CG ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है। एक बार फिर शराब घोटाले केस में शनिवार सुबह ACB-EOW की टीमों ने सुकमा, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर और रायपुर में एक साथ छापेमारी की। बता दें कि दंतेवाड़ा में एक कांग्रेसी नेता के घर में टीम ने छापा मारा है। फिलहाल इन जगहों में जांच चल रही है।

सूत्रों के मुताबिक, बस्तर संभाग के सुकमा, तोंगपाल, जगदलपुर और दंतेवाड़ा में 13 और रायपुर में 2 ठिकानों को मिलाकर कुल पंद्रह ठिकानों पर छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि जिन जगहों पर रेड की गई है, वे सभी ठिकाने पूर्व मंत्री कवासी लखमा से जुड़े लोगों के हैं। वहीं ACB टीम ने दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता राजकुमार तामो के घर दबिश दी है। राजकुमार तामो को कवासी लखमा का करीबी माना जाता है। वहीं, सुकमा जिले में 4 स्थानों पर छापेमारी हुई है। इसमें जिला मुख्यालय के 3 और तोंगपाल के 1 स्थान पर कार्रवाई जारी है।

किसके ठिकानों पर पड़ा छापा

खबर है कि जिन लोगों के ठिकानों पर सुकमा में रेड पड़ी है, वे पूर्व आबकारी मंत्री और सुकमा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के करीबी माने जा रहे हैं। सुकमा में हार्डवेयर व्यापारी अनीश बोथरा, राजेश नारा, शेख बशीर, तोंगपाल जयदीप भदौरिया के घर व दुकानों में एसीबी की टीम द्वारा छापे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि अब तक किसी की आधिकारिक गिरफ्तारी या जब्ती की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कार्रवाई लगातार जारी है और संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

Read More: Big fight with women’s in cg : कचरा फेंकने को लेकर पड़ोसियों में बेदम मारपीट, महिलाओं ने एक दूसरे को पटक–पटककर मारा, देखिए घटना का लाइव वीडियो…

अंबिकापुर में इनके यहां चल रही जांच

बात करें अंबिकापुर की तो यहां बड़े कपड़ा व्यापारी व सरकारी विभागों में सप्लायर के घर पर टीम ने छापा मारा है। आज सुबह 6 बजे से टीम कपड़ा व्यवसाय से जुड़ी फर्म धजाराम-विनोद कुमार के संचालकों के ठिकानों पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अशोक अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल पर सरकारी विभागों में लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए के सामान सप्लाई में घोटाला करने का आरोप लगा है। फिलहाल टीम दस्तावेज खंगाल रही है।

फर्म का नाम पहले भी चर्चित डीएमएफ (DMF) घोटाले में आ चुका

इससे पूर्व सरकारी सप्लायरों के निवास पर ED व INCOME TAX विभाग भी दबिश दे चुकी है। आपको बता दें कि इस फर्म का नाम पहले भी चर्चित डीएमएफ (DMF) घोटाले में आ चुका है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। पहले भी ईडी (ED) और आयकर विभाग (IT) इन व्यापारियों पर कार्रवाई कर चुके हैं। फर्म के संचालक मुकेश अग्रवाल और विनोद अग्रवाल हैं, जिनके घरों पर शनिवार सुबह छापेमारी शुरू हुई। इसमें हार्डवेयर और पेट्रोल पंप कारोबारी भी शामिल हैं। ये सभी व्यक्ति भी कवासी लखमा के नजदीकी बताए जा रहे हैं।

CG ACB-EOW Raid: घोटाले में और बड़े नाम सामने आ सकते हैं

छापेमारी के दौरान दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़ी कई अहम जानकारियां जुटाई जा रही हैं। फिलहाल ACB-EOW की टीमें जांच में जुटी हैं। पूरे नेटवर्क को खंगालने का काम चल रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस घोटाले में और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। बता दें कि पांच महीने पहले ईडी की टीम ने शराब घोटाले में कवासी के रायपुर के धमरपुरा स्थित बंगले के अलावा सुकमा जिले में हरीश कवासी और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी दबिश दी थी।

क्या है पूरा मामला

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुए कथित शराब घोटाले में करोड़ों रुपये के घपले की आशंका जताई गई थी। इस मामले में पहले भी कई जगहों पर छापे पड़ चुके हैं और कई अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ भी हो चुकी है। अब एक बार फिर से कार्रवाई तेज हुई है और कवासी लखमा के नजदीकी लोगों के ठिकानों को खंगाला जा रहा है।

CG ACB-EOW Raid: शराब घोटाले में इन पर भी कराई थी FIR

छत्तीसगढ़ में शराब और कोयला घोटाले मामले में ED ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित 100 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई थी। FIR में कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक यूडी मिंज, गुलाब कमरो, शिशुपाल का नाम शामिल हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment