भारतमाला परियोजना में बाधा डालने वालों पर सख्ती, अवैध शेड पर चला बुलडोजर, मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

On: Saturday, August 30, 2025 11:53 AM
भारतमाला परियोजना में बाधा डालने वालों पर सख्ती, अवैध शेड पर चला बुलडोजर, मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO
ad

Bulldozer Action: धरमजयगढ़ में प्रशासन ने शनिवार सुबह से अवैध शेड निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम, तहसीलदार और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन लगाकर तोड़फोड़ की कार्यवाही शुरू की गई।

रायगढ़। Bulldozer Action In CG: जिले के धरमजयगढ़ में प्रशासन ने आज सुबह से अवैध शेड निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की है। सुबह से ही एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस बल और राजस्व अमला मौके पर मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध शेड को जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई।

यह पूरा मामला धरमजयगढ़ के बायसी कॉलोनी स्थित मेंढरमार गांव का है, जहां ऊरगा से पत्थलगांव तक बन रहे भारतमाला मार्ग पर मुआवजा राशि पाने की होड़ में अवैध तरीके से शेड का निर्माण किया गया था। प्रशासन को लंबे समय से इस अवैध शेड की शिकायतें मिल रही थीं।

गौरतलब है कि 13 अगस्त को धरमजयगढ़ एसडीएम प्रवीण कुमार भगत ने अवैध शेड बनाने वालों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी कि यदि 28 अगस्त तक स्वयं निर्माण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। इसके बावजूद निर्माण हटाया नहीं गया।

Bulldozer Action In CG: जेसीबी से शुरू हुआ तोड़फोड़ अभियान

आज सुबह एसडीएम प्रवीण कुमार भगत, तहसीलदार, पुलिस बल और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी मशीन लगाकर अवैध निर्माण को तोड़ा जाने लगा। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

प्रशासन का कहना है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतमाला जैसी राष्ट्रीय महत्व की सड़क परियोजनाओं में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया है।

देखें VIDEO

Read More: भगवान ने दिया दर्द, अब उन्हीं से लूंगा खर्च… HIV संक्रमित युवक ने 30 से ज्यादा मंदिरों में की चोरी, जानें क्या है पूरा मामला?

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now