Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस बीच देश के कई हिस्सों में 11 एयरपोर्ट का ऑपरेशन बंद कर दिया गया है और कई एयरलाइन कंपनियों ने कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया। बता दें कि एयर इंडिया ने 9 शहरों में दोपहर 12 बजे तक सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं।
Operation Sindoor: पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सेना द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद भारतीय एयरलाइंस ने कई उड़ानें रद्द कर दी हैं। वहीं इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है।
मौजूदा हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सभी एयरफोर्स स्टेशन को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। एयरफोर्स और फाइटर प्लेन अलर्ट मोड़ पर हैं।
Operation Sindoor: गृह मंत्रालय ने इन शहरों को रखा कैटेगरी-02 में
भारत की सैन्य शक्ति और रक्षा अनुसंधान के हिसाब से ग्वालियर बहुत महत्वपूर्ण है। ग्वालियर में BSF एकेडमी, आर्मी बेस, CRFP ट्रेनिंग सेंटर, एयरफोर्स स्टेशन के साथ ही रक्षा अनुसंधान के लिए महत्वपूर्ण DRDE सेंटर है। यही वजह है की ग्वालियर को गृह मंत्रालय ने सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स की कैटेगरी-02 में रखा है। इसके साथ ही MP के ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर और कटनी को भी इसमें शामिल किया गया है।
Read more: CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASI, हेड कांस्टेबल समेत 43 आरक्षकों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट…
Operation Sindoor: प्रदेश के 5 जिलों में मॉक ड्रिल
मिली जानकारी के मुताबिक राजमाता विजयाराजे सिंधिया सिविल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। मुंबई, दिल्ली सहित सभी शहरों की फ्लाइट रद्द कर दी गई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने फ्लाइट रद्द होने की जानकारी दी है। बता दें कि आज मध्य प्रदेश के 5 जिलों में मॉक ड्रिल है जिसमें ग्वालियर शहर का नाम भी शामिल है।
मॉक ड्रिल में 8 पॉइंट के आधार पर काम किया जाएगा, जो इस प्रकार है…
सायरन बजाना- हवाई हमले की चेतावनी देने के लिए सायरन बजाया जाएगा।
सेल्फ डिफेंस– युद्ध के समय नागरिकों को खुद की रक्षा के लिए ट्रेनिंग देना।
ब्लैकआउट– युद्ध के दौरान ब्लैकआउट यानी लाइट पूरी तरह से बंद करना और उस समय किस तरह के कदम उठाए जाएं इस टास्क को परफॉर्म कराना।
महत्वपूर्ण जगह– इलाके के महत्वपूर्ण कारखाने और ठिकानों को हमले के वक्त किस तरह सेफ़ किया जाए या फिर छुपाया जाए।
सेफ प्लेस– युद्ध के समय जगह को खाली करना और लोगों को सेफ प्लेस तक पहुंचाने की ट्रेनिंग।
ऑपरेशन मैनेजमेंट– आम नागरिकों की मदद करने वाली टीम फायर फाइटर्स रेस्क्यू ऑपरेशन का मैनेजमेंट करना।
कंट्रोल रूम– युद्ध जैसी इमरजेंसी के समय कंट्रोल रूम और सहायक कंट्रोल रूम की वर्किंग का रिव्यू करना।
एयररेड वॉर्निंग– एयररेड वॉर्निंग सिस्टम की अलर्टनेस चेक करना, एयर फोर्स के साथ हॉटलाइन और रेडियो कम्युनिकेशन को जोड़ना।