Ambikapur crime: मरच्यूरी में थी 14 वर्षीय बहन की लाश, इधर कटार दिखाकर लोगों को धमका रहा था भाई, 5 तलवार समेत पुलिस ने दबोचा

On: Friday, July 11, 2025 1:01 PM
Ambikapur crime
ad

Ambikapur crime: मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में ही किसी से विवाद करते समय कटार लेकर धमकी दे रहा था युवक, बहन को फांसी के फंदे से उतारकर लाया गया था अस्पताल

अंबिकापुर. एक युवक की 14 वर्षीय बहन की लाश अस्पताल में पड़ी थी और वह अस्पताल में ही किसी से विवाद करते हुए कटार लेकर धमकी (Ambikapur crime) दे रहा था। दरअसल बहन को फांसी के फंदे से उतारकर वह परिजन के साथ अस्पताल पहुंचा था। इधर कटार दिखाकर धमकी देने की सूचना पर मणिपुर थाने की पुलिस (Surguja police) मौके पर पहुंची और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि घर में 5 तलवार भी छिपाकर उसने रखा है। फिर पुलिस उसे लेकर उसके घर पहुंची और 5 तलवार बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया है।

शहर के दर्रीपारा निवासी अतुल कश्यप उर्फ आदीनाथ पिता काशीनाथ कश्यप 22 वर्ष 9 जुलाई की रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किसी को कटार (धारदार हथियार) दिखाकर धमकी दे रहा था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद (Ambikapur crime) हुआ था।

सूचना पर मणिपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अतुल को कटार समेत गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि अतुल के खिलाफ पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं। इसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने घर में 5 तलवार छिपाकर रखना बताया।

Ambikapur crime
5 sword seized

इसके बाद पुलिस उसे लेकर उसके घर पहुंची और 3 म्यान समेत 5 तलवार जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 351(3) एवं 25-27 आम्र्स एक्ट (Ambikapur crime) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गुरुवार को जेल भेज दिया।

Also Read: Tenis Player murder: 18 गोल्ड मेडल जीत चुकी राधिका की गोली मारकर हत्या, किचन में खाना बनाते समय पिता ने रिवॉल्वर से की ताबड़तोड़ फायरिंग, इस वजह से था नाराज

Ambikapur crime: बहन ने लगा ली थी फांसी

बताया जा रहा है कि 9 जुलाई की रात ही आरोपी अतुल की बहन अन्या कश्यप 14 वर्ष घर में फांसी पर लटकी (Ambikapur crime) हुई मिली थी। परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे।

यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उसका शव अस्पताल की मरच्यूरी में पड़ा था। इधर अतुल किसी से विवाद कर हथियार दिखाकर उसे धमका रहा था।

Also Read: कवर्धा में बड़ा हादसा: 60 फिट गहरी खाई में गिरी बोर गाड़ी, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल

मां ने बेटे व पति पर लगाया था हत्या का आरोप

14 वर्षीय बेटी का फांसी पर लटका शव मिलने के मामले में उसकी मां सरस्वती कश्यप ने पति काशीनाथ व बेटे अतुल पर उसकी हत्या (Ambikapur crime) करने का आरोप लगाया था।

उसने पुलिस को बताया था कि कुछ महीने पहले पति व बेटे ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। इसके बाद से वह बेटी अन्या के साथ मायके में रह रही थी। कुछ दिन पूर्व ही पति उसे लेकर आया था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now