Aniruddhacharya controvercial statement: एक्स आर्मी ऑफिसर हैं खुशबू पाटनी, सोशल मीडिया पर रहती हैं काफी एक्टिव, ऐसे बाबाओं को सपोर्ट नहीं करने की बात
खबर नवीस डेस्क। अनिरुद्धाचार्य महाराज द्वारा कुछ दिन पूर्व लड़कियों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने अनिरुद्धाचार्य महाराज (Aniruddhacharya controvercial statement) के इस कमेंट पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने सभी से कहा है कि बाबा को सपोर्ट न करें। खुशबू ने कहा कि कहता है, ‘लड़के लाते हैं 25 साल की लड़कियों को जो 4-5 जगह मुंह मारकर आती हैं। अगर ये मेरे सामने होता तो मैं इसको समझा देती कि मुंह मारना क्या होता है।
खुशबू ने कहा कि ये सब एंटी नेशनलिस्ट हैं। आप लोगों को ऐसे बाबा को सपोर्ट नहीं करना चाहिए। सारे सोसाइटी के नामर्द इसे फॉलो करते हैं। वह कहता है कि लड़कियां जो लिव इन में रहती हैं, मुंह मारकर आती हैं।
उसने ये क्यों नहीं बोला (Aniruddhacharya controvercial statement) लड़के जो लिव इन में रहते है वो मुंह मारते हैं? क्या लड़की अकेले लिव इन में रहती हैं और लिव इन में रहना क्या गलत है भैया?’

Aniruddhacharya controvercial statement: अनिरुद्धाचार्य ने कही थी ये बातें
अनिरुद्धाचार्य महाराज (Aniruddhacharya controvercial statement) ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि लड़कियों की शादी 25 साल से पहले ही होनी चाहिए। अगर लड़कियों की शादी देर से होती है तो तब तक उनके 4-5 बॉयफ्रेंड बन जाते हैं।
उन्होंने कहा था कि आज कल सोशल मीडिया के चलते लड़कियों के जीवन में स्थिरता कम हो रही है, इसलिए माता-पिता को समय रहते बेटियों की शादी कर लेनी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा था कि सब लड़कियां ऐसी नहीं होतीं, लेकिन बहुत हैं। जब जवान होकर आएगी तो स्वभाविक है कि उसकी जवानी कहीं फिसल जाएगी।
इस काम से चर्चा में आईं थीं खुशबू पाटनी
वैसे तो खुशबू पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे आर्मी के बाद अब वेलनेस कोच हैं। वे लोगों को सोशल मीडिया पर फिटनेस मंत्र देने के साथ हेल्दी लाइफस्टाइल और मेंटल हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स पर बात करती रहती हैं।
वे कुछ महीने पहले तब चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने एक बच्ची को बचाया था। उसे अस्पताल लेकर गई थीं तथा उसका इलाज कराया था। बच्ची को उसके पेरेंट्स ने लावारिस छोड़ दिया था।