Army mock drill पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच देशभर में बुधवार 7 मई को देशव्यापी नागरिक सुरक्षा अभ्यास यानी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी। यह घोषणा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद की गई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
खबरनवीस डेस्क। Army mock drill पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच देशभर में बुधवार 7 मई को देशव्यापी नागरिक सुरक्षा अभ्यास यानी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी। यह घोषणा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद की गई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। केंद्र सरकार ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित 26 राज्यों में अभ्यास के लिए कुल 259 स्थानों की सूची जारी की है। पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल 1971 में आयोजित हुई थी।
3 श्रेणियों में बांटे गए हैं शहर
रक्षा अभ्यास के लिए कुल 3 श्रेणियां बनाई गई हैं, जिसमें कुल 259 स्थान शामिल हैं। पहली श्रेणी में 13, दूसरी श्रेणी में 201 और तीसरी श्रेणी में 45 शहरों में अभ्यास होगा। सबसे पहले दिल्ली के सभी इलाकों के अलावा उससे सटे उत्तर प्रदेश के 19 इलाकों, उत्तराखंड के केवल देहरादून, हिमाचल प्रदेश के शिमला, राजस्थान के 20, पंजाब के 26 और हरियाणा के 12 शहरों में मॉकड्रिल होगी। जम्मू-कश्मीर के 20 और बिहार के 5 शहरों में अभ्यास होगा। इसके बाद छोटे शहरों की बारी होगी।