Bad touch: छात्राओं के निजी अंगों पर हाथ फेरता था म्यूजिक टीचर, कलेक्टर बोले- अरेस्ट कर भेजो जेल

On: Friday, August 29, 2025 4:10 PM
ad


Bad touch : 7वीं से 10वीं तक की 5 से अधिक छात्राओं को बैड टच करने वाले म्यूजिक टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से शिक्षक व छात्राओं के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल कुसमी स्थित एक आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने वहां पदस्थ म्यूजिक टीचर पर उनके निजी अंगों को बैड टच (Bad touch) करने का आरोप लगाया था। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने पुलिस के अलावा कलेक्टर से की थी। 5 से अधिक छात्राओं के साथ शिक्षक ऐसा कर चुका था। कलेक्टर ने मामले में जांच के आदेश दिए। छात्राओं व शिक्षिकाओं के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी म्यूजिक टीचर को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बलरामपुर जिले के कुसमी आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत 7वीं से 10वीं तक की 5 से अधिक छात्राओं ने म्यूजिक टीचर अभिषेक मिश्रा (34 वर्ष) पर उन्हें बैड टच (Bad touch) करने का आरोप लगाया था।

इसकी लिखित शिकायत उन्होंने पुलिस व कलेक्टर से की। 28 छात्राओं ने इसमें हस्ताक्षर किया था। शिकायत में उन्होंने बताया कि म्यूजिक टीचर उन्हें गलत ढंग से छूते (Bad touch) हैं। 25 अगस्त को ग्राम भेलवाडीह स्थित स्कूल के प्रोग्राम में जाने के दौरान वे बस में सवार थीं।

इस दौरान भी म्यूजिक टीचर अभिषेक मिश्रा ने उनके साथ छेड़छाड़ की। बस में सवार एक शिक्षक व 2 शिक्षिकाओं ने भी अपने बयान में इस बात की पुष्टि की है।

Also Read: CG Drunken Teacher: नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे हेड मास्टर, मेज पर सो गए… नहीं बता सके CM, PM व कलेक्टर के नाम

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

छात्राओं की शिकायत (Bad touch) पर कलेक्टर ने मामले में जांच पश्चात म्यूजिक टीचर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मामले की जांच कुसमी तहसीलदार रॉकी एक्का व महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम की। इसमें छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं के बयान दर्ज किए गए।

मामला सही पाए जाने के बाद आवासीय स्कूल के प्राचार्य की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी म्यूजिक टीचर के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 तथा 7, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।

Bad touch: म्यूजिक टीचर को भेजा गया जेल

पुलिस ने आरोपी म्यूजिक टीचर अभिषेक मिश्रा (Bad touch) को उसके अंबिकापुर स्थित निवास स्थल से गुरुवार को गिरफ्तार कर पॉक्सो कोर्ट रामानुजगंज में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि म्यूजिक टीचर ने कुछ दिन पूर्व ही आवासीय विद्यालय में ज्वाइनिंग दी थी। 3 दिन पूर्व किसी बात को लेकर प्राचार्य से उसका विवाद भी हुआ था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now