Saturday, May 3, 2025

Balrampur crime : बलरामपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बैठे बाप बेटे ने पटवारी को पीटा, जान बचाकर भागना पड़ा, केस दर्ज, संघ ने की शिकायत

Balrampur crime जिले में सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदन के निराकरण के लिए आंगनवाड़ी भवन बनाने के लिए भूमि सीमांकन करने गए राजस्व हल्का पटवारी से ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। अनुभाग के सभी पटवारी ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर मामले पर शिकायत दर्ज कराई है।

बलरामपुर। Balrampur crime जिले में सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदन के निराकरण के लिए आंगनवाड़ी भवन बनाने के लिए भूमि सीमांकन करने गए राजस्व हल्का पटवारी से ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। अनुभाग के सभी पटवारी ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर मामले पर शिकायत दर्ज कराई है। पटवारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पटवारी को इतना पीटा कि उसकी जान पर बन आई। उसने वहां से भागने में ही भलाई समझी।

Balrampur crime आखिर क्यों हुई ऐसी हरकत

दरअसल, जिले में इन दिनों शासन के निर्देशानुसार, सुशासन तिहार चल रहा है। इसी के तहत जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत जाटों में सुशासन तिहार में नवीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसके लिए भूमि चिन्हांकन के लिए हल्का पटवारी राजस्व सोमेश्वर सिंह सहित यात्रा पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में शासकीय जमीन का चिन्हांकन करने के लिए पहुंचे थे।

इसी दौरान उक्त जमीन पर काबिज दुबराज सिंह एवं उसका लड़का नन्हे सिंह हल्का पटवारी राजस्व के ऊपर एट से प्राणघातक हमला कर दिया। हालांकि, हमले के बीच से पटवारी किसी तरह सही सलामत बचकर वापस भाग निकला। वहीं, पटवारी संघ ने मिलकर पूरे घटना को लेकर सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर मामले पर शिकायत दर्ज कराई है।

Read more : Driver beaten by owner : बोल ना बे रोज कितना डीजल बेचता है, कहते हुए गाड़ी मालिक ने ड्राइवर को बेल्ट से पीटा, थूक कर कहा अब चाट, देखिए वीडियो

बाप बेटे पर कैसे दर्ज

शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं ड्यूटी में तैनात राजस्व हल्का पटवारी के ऊपर हमला करने को लेकर नियम अनुसार, वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि, मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है। Balrampur crime पटवारी पर हमला करने वाले दोनों बाप बेटों को पुलिस अपने हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूरे घटनाक्रम को लेकर दोनों से पूछताछ की जा रही है।

Related articles