Balrampur House Collapsed: बारिश से गिरी मकान की दीवार, मलबे में दबने से मासूम बच्ची की मौत, परिवार के 6 लोग घायल

On: Saturday, July 26, 2025 2:22 PM
Balrampur House Collapsed: बारिश से गिरी मकान की दीवार, मलबे में दबने से मासूम बच्ची की मौत, परिवार के 6 लोग घायल
ad

Balrampur House Collapsed: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मूसलाधार बारिश जारी है। लगातार बारिश के दौरान जिले के रामानुगंज वार्ड नंबर 13 में बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई।

बलरामपुर। Balrampur House Collapsed: बीते दो दिनों से छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं और जिले के बड़े जलाशय ओवरफ्लो हो चुके हैं। इस दौरान जिले के रामानुगंज वार्ड नंबर 13 में बड़ा हादसा हो गया। शनिवार सुबह करीब 5 बजे एक कच्चे घर की दीवार गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि घर में मौजूद अन्य छह लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।

जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाले प्रमोद रवि (उम्र 40 वर्ष) अपनी पत्नी सुनीता देवी (उम्र 34 वर्ष) अपने बच्चों राधा (उम्र 10 वर्ष), खुशबू (उम्र 8 वर्ष), काजल (उम्र 9 वर्ष) के साथ अपने घर में सोए हुए थे। इसी दौरान घर के बगल में एक जर्जर घर की दीवार मूसलाधार बारिश के कारण उनके ऊपर गिर गई। पांचों लोग मलबे में दब गए।

Read More: Railway News: अंबिकापुर-रेणुकूट रेलमार्ग से जनता से लेकर सरकार को होंगे ये फायदे, जबकि बरवाडीह रेल लाइन कम लाभकारी, जानें सामने आए पूरे तथ्य

Balrampur House Collapsed: एक बच्ची की मौत

घटना के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. तत्काल आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर दबे लोगों की निकालना शुरू किया। किसी तरह स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर सभी लोगों को बाहर निकाला। सभी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में चार लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन एक की जान चली गई। मलबे में दबकर 8 वर्षीय बच्ची की मौैत हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल है।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। इधर घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि जर्जर और कच्चे मकानों की प्रशासनिक स्तर पर पहले से जांच कर उन्हें खाली कराना चाहिए था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now