Tuesday, May 6, 2025

bear mother’s love : छत्तीसगढ़ में अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर सैर पर निकली भालू मां, इस दृश्य ने सबका दिल जीता, देखें video

bear mother’s love छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर गढ़िया पहाड़ से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मादा भालू अपने शावक को पीठ पर बिठाकर पहाड़ की चढ़ाई करती दिख रही है।

कांकेर। bear mother’s love छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर गढ़िया पहाड़ से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मादा भालू अपने शावक को पीठ पर बिठाकर पहाड़ की चढ़ाई करती दिख रही है। यह दृश्य इतना भावुक और दुर्लभ था कि पास में मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने इसे तुरंत अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मां भालू पूरी सावधानी और ममता के साथ अपने बच्चे को लेकर पहाड़ पर आगे बढ़ रही है। यह दृश्य न केवल वन्यजीव प्रेमियों के लिए खास है, बल्कि आम लोगों को भी प्रकृति और मातृत्व की खूबसूरती का अहसास कराता है।

Read more : Big Breaking: TI कलीम खान पर गिरी डिमोशन की गाज, इस मामले में IG ने लिया बड़ा एक्शन…

bear mother’s love वन विभाग ने सचेत रहने कहा

स्थानीय लोगों के अनुसार, गढ़िया पहाड़ क्षेत्र में भालुओं की मौजूदगी पहले भी देखी गई है, लेकिन इस तरह खुले में सुबह के समय मां बेटे की जोड़ी को देख पाना दुर्लभ माना जा रहा है। bear mother’s love जानकारी के मुताबिक वन विभाग ने भी इस वीडियो को संज्ञान में लिया है और लोगों से अपील की है कि वे ऐसे दुर्लभ पलों को देखकर उत्साहित जरूर हों, लेकिन वन्यजीवों से उचित दूरी बनाए रखें और उन्हें परेशान न करें।

Related articles