Bees Attack: मधुमक्खियों के हमले में 15 मजदूर घायल होने की बड़ी घटना सामने आई है। जिनमें 1 घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि मधुमक्खियों के हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, काम में लगे मजदूर इधर-उधर भागने लगे।
CG Bees Attack: बालोद। बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किसनपूरी में उस समय हड़कंप मच गया जब नदी सफाई कार्य के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में 15 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मजदूर रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत नदी की सफाई का काम कर रहे थे, तभी अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई, और वे जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
CG Bees Attack: हालांकि भागने के बावजूद, 15 मजदूरों को मधुमक्खियों ने डंक मारकर घायल कर दिया। घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमडुला लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थिति पर नजर रख रही है।