Crime News: पारिवारिक विवाद के चलते भाई ने लकड़ी के गुटके से बहन के सिर पर वार कर हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Crime News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बसना थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में पारिवारिक विवाद के चलते एक भाई ने अपनी ही बड़ी बहन की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान सलमा जौहरी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी भाई का नाम सलीम उर्फ गोलू जौहरी है, जिसे पुलिस ने घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
Crime News: जानें क्या है पूरा मामला…?
परिवार में अक्सर विवाद करने वाला आरोपी भाई सलीम, 17 जून की रात करीब 10:30 बजे अपने घर पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा। (CG Crime News) जब सलमा ने उसे समझाने की कोशिश की, तो सलीम ने आंगन में रखे लकड़ी के गुटके से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया। घायल सलमा को तत्काल बसना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस वजह से हुआ था विवाद…
मृतका की छोटी बहन सबनम जौहरी ने बताया कि परिवार में चार बहनें और एक भाई हैं। भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ अलग किराये पर रहता था, जबकि बहनें अपनी मां के साथ रहती थीं। सलीम अकसर कहता था कि परिवार मेरा ध्यान नहीं रखता। इसी वजह से वह अकसर विवाद करता था।
जांच में जुटी पुलिस
Crime News: बसना थाने के टीआई नरेंद्र राठौड़ ने बताया कि आरोपी ने आवेश में आकर प्राणघातक हमला किया। बहन की मौत के बाद मृतका की बहन की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। (CG Crime News) शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।