Tuesday, May 13, 2025

Big crime in ambikapur : मोहल्ले के लड़के से हुआ प्यार, इश्क परवान चढ़ा तो नजदीकियां बढ़ी, प्रेग्नेंट कर युवक ने दी गर्भपात की गोली, इसे खाकर हैवी ब्लीडिंग से लड़की की मौत, लड़का फरार

Big crime in ambikapur कोतवाली थाना क्षेत्र के महामायापारा निवासी प्रिया पावले अपनी मां और परिवार के साथ रहती थी। पास में रहने वाले युवक से उसके प्रेम संबंध थे। दोनों के बीच प्यार बढ़ा और दोनों करीब आ गए।

अम्बिकापुर। Big crime in ambikapur कोतवाली थाना क्षेत्र के महामायापारा निवासी प्रिया पावले अपनी मां और परिवार के साथ रहती थी। पास में रहने वाले युवक से उसके प्रेम संबंध थे। दोनों के बीच प्यार बढ़ा और दोनों करीब आ गए। युवती गर्भवती थी, लेकिन इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी। रविवार को युवती को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसकी छोटी बहन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई।

Big crime in ambikapur हैवी ब्लीडिंग से मौत

रास्ते में युवक और उसके चाचा र्मा मिले और अस्पताल पहुंचे। लेकिन जब अस्पताल में ब्लड की जरूरत पड़ी, तो दोनों वहां से चले गए और वापस नहीं लौटे। पता चला कि युवती ने गर्भपात की दवा खाई थी जिससे ब्लीडिंग बहुत हो गई। अंततः हालत बिगड़ने से अंबिकापुर की 22 साल की युवती की मौत हो गई।

Read more : Vyapam TET exam : सरकारी शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी, व्यापम ने जारी किया TET परीक्षा का  शेड्यूल, शुरू कीजिए तैयारी

पुलिस ने दर्ज किया मामला

युवती की मां के अस्पताल पहुंचने पर बेटी बेसुध हालत में थी। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि बेटी ने गर्भपात की गोली खाई थी, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ी। Big crime in ambikapur शाम 5:07 बजे इलाज के दौरान प्रिया ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि युवक ने ही बेटी को यह गोली दी थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और प्रिया की मां व बहन के बयान दर्ज किए हैं। ।

Related articles

मामा शिवराज पहुंचे अंबिकापुर, प्रदेश को दी 51 हजार पीएम आवास की सौगात, देखिए कार्यक्रम लाइव..

अंबिकापुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान  अंबिकापुर के...