स्पा सेंटर की आड़ में Sex Racket का बड़ा खुलासा! कामोत्तेजक दवाइयां खाकर युवक बनाते थे संबंध, फिर…

On: Wednesday, May 21, 2025 5:30 PM
स्पा सेंटर की आड़ में Sex Racket का बड़ा खुलासा! कामोत्तेजक दवाइयां खाकर युवक बनाते थे संबंध, फिर…
ad

sex racket in spa center: स्पा सेंटर की आड़ में धड़ल्ले से चल रहे सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें पुलिस स्पा संचालक की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि यह सेक्स रैकेट पति-पत्नी मिलकर स्पा सेंटर की आड़ में चला रहे थे। यहां लड़कियों को लाकर देह व्यापार कराया जाता था।

sex racket in spa center: उत्तर प्रदेश के बरेली में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है, जहां स्पा सेंटर की आड़ में लड़कियों को लाकर उनसे देह व्यापार कराया जाता था। इतना ही नहीं यहां से बड़े पैमाने पर उत्तेजित करने वाली दवाइयां भी बरामद की गई।

ऐसा माना जा रहा है कि युवक इन दवाइयों का सेवन करके रूम में जाया करते थे। वहीं इस मामले में स्पा संचालक सलोनी निवासी मुजफ्फरपुर व उसके पति नीरज को गैंग का सरगना मानकर पुलिस तलाश कर रही है।

sex racket in spa center: अपने शौक पूरे करने आती थी युवतियां

जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई युवतियों ने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए यह गलत काम करती थीं। मसाज के नाम पर ग्राहक को बुलाती थीं और उनसे 1000—2000 रुपए तक वसूलती थीं। क्यूआर कोड के जरिये भी पैसे लेती हैं।

sex racket in spa center: वहीं पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह के पास से बड़े पैमाने पर कामोत्तजेक दवाएं बरामद की हैं। इसके साथ ही सौंदर्य प्रसाधन, 10 स्मार्टफोन, क्यूआर कोड और 13,530 रुपए बरामद किए गए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment