Big fight with women’s in cg छत्तीसगढ़ के भिलाई जामुल में दो परिवारों के बीच कचरा फेंकने को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ। एक महिला लोहे की आरी से दनादन धुनाई करने लगी। यहां तक की बच्ची तक को भी नहीं छोड़ा। उसको भी पटक पटक कर माया गया। इस मामले में जामुल पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है।
भिलाई। Big fight with women’s in cg छत्तीसगढ़ के भिलाई जामुल में दो परिवारों के बीच कचरा फेंकने को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ। एक महिला लोहे की आरी से दनादन धुनाई करने लगी। यहां तक की बच्ची तक को भी नहीं छोड़ा। उसको भी पटक पटक कर माया गया। इस मामले में जामुल पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है।

इस घटना का पड़ोसी ने पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में देखा जा रहा है कि पड़ोसी पुरुष और महिला दिनों ही आपस में मार पीट कर रहे हैं। एक महिला दूसरी महिला को जमीन में पटककर उसको लातों से मार रही है। इससे वह महिला अधमरी सी हो गई। देखिए घटना का वीडियो…