Big incident: मकान निर्माण कार्य के दौरान पुराने बिजली पोल को हटाते समय करंट लगने से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं मकान मालिक भी इस हादसे में घायल हो गए।
सूरजपुर। Big incident: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मकान निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना झिलमिली थाना क्षेत्र के ग्राम केवरा की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम केवरा निवासी विपिन चंद जायसवाल अपने नए मकान का निर्माण करा रहे थे। इस दौरान गांव के ही मजदूर रामप्रसाद विश्वकर्मा और कल्लू काम कर रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे पुराने बिजली पोल को हटाने का प्रयास किया जा रहा था। तभी वह पोल पास से गुजर रहे करंट प्रवाहित सर्विस तार से टच हो गया और तीनों उसकी चपेट में आ गए।
2 मजदूर की मौत
तेज झटका लगने से मजदूर रामप्रसाद और कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मकान मालिक गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। वहीं विपिन की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
गांव में सन्नाटा
हादसे की खबर फैलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवारों का दर्द देख गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिजली विभाग ने समय पर कार्रवाई की होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।