Big incident: अंबिकापुर दरिमा मार्ग पर घुनघुट्टा नदी में मिला है शव, एक-एक जोड़ी जूता चप्पल मिलने के बाद एक और शव होने की कही जा रही है बात
अंबिकापुर। शहर से लगे घुनघुट्टा नदी में गुरुवार की दोपहर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव के साथ ही नदी में एक बाइक के अलावा एक-एक जोड़ी जूते और चप्पल भी मिले हैं। ऐसे में बड़ी में एक और शव होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर रही है। युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की बात सामने आई है।
गुरुवार की दोपहर अंबिकापुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि घुनघुट्टा नदी में एक युवक की लाश पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलवाया। इस दौरान नदी में एक बाइक और एक-एक जोड़ी जूते और चप्पल भी मिले।

आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव बाइक समेत नदी में फेंक दिया गया है। वहीं जूते और चप्पल मिलने ने एक और शव होने की आशंका भी गहरा गई है। पुलिस उसकी तलाश भी कर रही है।
डैम का गेट किया गया बंद
शव की पहचान ग्राम पलगड़ी निवासी 26 वर्षीय युवक के रूप में की गई है। वहीं का शव निकालने के बाद एक और शव होने की आशंका पर रेस्क्यू जारी है। इस दौरान घुनघुट्टा डैम के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं।