Double Murder Case: मां-बेटे की हत्या का बड़ा खुलासा हुआ है। प्रेमी छत्रपाल ने चचेरे भाई के साथ मिलकर हत्या की और शवों को कुएं में फेंक दिया। आरोपी गिरफ्तार…
Double Murder Case: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पाटन क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में हुई मां और बेटे की दोहरी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। एसपी विजय अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रायपुर निवासी सुनीता चतुर्वेदी (32) और उसके 8 वर्षीय बेटे काव्यांश की हत्या सुनीता के प्रेमी छत्रपाल सिंगौर और उसके चचेरे भाई शुभम सिंगौर ने मिलकर की थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Double Murder Case: इंस्टाग्राम से शुरू हुआ था प्रेम संबंध
पुलिस के अनुसार, सुनीता और छत्रपाल की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। सुनीता ने बताया था कि वह विधवा है और अपने बेटे व माता-पिता के साथ रायपुर में रहती है। छत्रपाल ने शादी का झांसा देकर सुनीता से संबंध बनाए और लगातार मिलते रहा।
शादी का दबाव बना, तो रच दी हत्या की साजिश
सुनीता बार-बार छत्रपाल पर शादी और साथ रहने का दबाव डाल रही थी। इसी बीच छत्रपाल ने डेढ़ माह पूर्व किसी और लड़की से शादी कर ली। जब सुनीता को इस बात का पता चला तो उसने और ज्यादा दबाव बनाना शुरू कर दिया।
Read more: CG Police Transfer: पुलिसकर्मियों का जंबो ट्रांसफर, 324 आरक्षक-प्रधान आरक्षक इधर से उधर, देखें लिस्ट
18 जून 2025 को छत्रपाल ने अपने चचेरे भाई शुभम को इस बारे में बताया और सुनीता को रास्ते से हटाने की बात की। दोनों ने मिलकर सुनीता और उसके बेटे की हत्या की साजिश रची।
शव को बोरी में भरकर कुएं में फेंका
दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद मां और बेटे के शव को बोरी में भरकर मिट्टी के साथ एक कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिए हैं और जांच आगे बढ़ रही है।
पुलिस जांच जारी
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त वस्तुओं को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि घटना में और कोई शामिल था या नहीं।
गुमशुदगी की रिपोर्ट
Double Murder Case: आरोपी छत्रपाल रायपुर से सुनीता और उसके 08 साल के बच्चे को अपनी स्कूटी में बैठाकर अपने गांव ग्राम खम्हरिया लाया, जहां उसने अपने चचेरे भाई शुभम कुमार से मिलाया। फिर दोनों भाई ने मिलकर सुनीता और उसके बच्चे को खेत ले जाकर गला दबाकर मौत के घाट उतारा।
फिर दोनों का शव साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से अलग-अलग साड़ी में लपेटकर बोरी में डालकर एवं पत्थर बांधकर अलग-अलग कुएं में फेंक दिया। पतासाजी करने पर पता चला कि थाना सिविल लाइन रायपुर थाने में मृतिका एवं उसके बच्चे का गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। परिजनों ने मृतका को पहचाना। अमलेश्वर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।