Monday, December 9, 2024

Bilaspur Cylinder Exploded : गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, चंद सेकेंड में चली गई युवक की जान

बिलासपुर। Bilaspur Cylinder Exploded छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के मोपका क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक वेल्डिंग की दुकान में काम कर रहे युवक की गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब युवक गैस वेल्डिंग कर रह था तभी सिलेंडर फट गया।

आवाज सुन लोग भी सहम गए

हादसे में दुकान में काम कर रहे युवक की मौत हो गई, जिससे इलाके में शोक का माहौल है। यह घटना मोपका चौकी क्षेत्र की है। सिलेंडर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी सहम गए। लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक युवक की जान जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें : Chhath pooja in America: विदेशों में भी छठ महापर्व की धूम, अमेरिका के एडिसन और न्यूजर्सी में भी रखा व्रत, सूर्यदेव को दिया अर्घ्य

Bilaspur Cylinder Exploded क्यों हुई घटना

आसपास के लोग हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। यह हादसा वेल्डिंग जैसे जोखिम भरे काम की सुरक्षा के महत्व को फिर से रेखांकित करता है। यहां थोड़ी सी चूक भी भारी पड़ सकती है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि गैस सिलेंडर का सही से रखरखाव न होने की वजह से यह दुर्घटना हुई है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets