भाजपा नेत्री ने एक आदिवासी किसान को खूब मारा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पूर्व नगर पालिका सदस्य ज्योति महंत ने किसान को थाने के सामने पीटते और धमकी देते हुए नजर आ रही है।
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भाजपा नेत्री और पूर्व नगर पालिका सदस्य ज्योति महंत ने एक आदिवासी किसान बलवंत सिंह कंवर को सरेआम पीटा। घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नेत्री किसान को थाने के सामने मारती और धमकाती नजर आ रही हैं।
लोगों ने भी किसान को पीटा
वहीं बताया जा रहा है कि ग्राम बरेडिमुड़ा के किसान बलवंत सिंह कंवर अपने बैल के साथ सड़क से गुजर रहे थे। वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे।(BJP leader beats up tribal farmer) तभी रावणभाठा मैदान के पास भाजपा नेत्री से विवाद हो गया। जिसके बाद थाने ले जाकर महिला ने उसे मारपीट की। वहां खड़े लोगों ने भी किसान को पीटा है।
वीडियो में ज्योति महंत किसान को थप्पड़ मारते हुए और धमकाते हुए दिख रही हैं। वह कह रही हैं– “गाली नहीं दिया तो माफी क्यों मांगा… मरना है तो मर जा, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा”।
Read more: हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के आलीशान मकान पर अब नगर निगम की कार्रवाई, जांच में जुटी टीम…
किसान बलवंत सिंह ने बताया कि अपने बैल के साथ सड़क से गुजर रहे थे और फोन पर बात कर रहे थे।
उसी वक्त पास से भाजपा नेत्री की गाड़ी आई। फोन पर बात करते हुए किसान ने गाली दी जो नेत्री को अपने लिए समझ में आई। (BJP leader beats up tribal farmer) नाराज होकर नेत्री ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया और थाने ले जाकर भी मारपीट की गई। किसान का दावा है कि थाने में 3-4 हजार देकर छोड़ा गया।
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कुछ युवक उसे बांकी मोंगरा थाना ले गए। (BJP leader beats up tribal farmer) वहां थाना परिसर में भी उसकी दोबारा पिटाई की गई। वहीं थाना परिसर में पुलिस की मौजूदगी में हुई इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोग इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।