BJP training camp: छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से विख्यात मैनपाट में भाजपा का 3 दिवसीय सांसद विधायक प्रशिक्षण वर्ग का आज हुआ शुभारंभ
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ भाजपा सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ आज मैनपाट में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। इससे पूर्व जेपी नड्डा फ्लाइट से मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा पहुंचे। यहां CM विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने शॉल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से मैनपाट के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि 7 से 9 जुलाई तक मैनपाट में छत्तीसगढ़ भाजपा सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन होना है। इसका शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया।
वहीं कार्यक्रम में शामिल होने CM विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरन सिंहदेव समेत अन्य नेता ट्रेन से आज सुबह अंबिकापुर पहुंचे थे।

रेलवे स्टेशन पर स्थानीय नेताओं ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया था। अंबिकापुर में कुछ घंटे रूकने के बाद वे भी मैनपाट के लिए रवाना हो गए थे।
BJP training camp: समापन समारोह में शामिल होंगे अमित शाह
भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपना व्याख्यान देंगे। वहीं समापन समारोह अर्थात 9 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शिविर में शामिल होंगे।

मोबाइल पर लगा प्रतिबंध
शिविर में किसी भी सांसद, मंत्री और विधायक के मोबाइल के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

शुभारंभ अवसर पर पहुंचे सभी लोगों का मोबाइल शिविर हॉल से बाहर रखवा दिया गया।