0 बकरे को काटने से गुस्साए पड़ोसी ने की तोडफ़ोड़, महिला ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया अपराध
सूरजपुर. सूरजपुर जिले के एक गांव में महिला के एक पालतू कुत्ते ने पड़ोसी के बकरे को काट लिया। इससे नाराज पड़ोसी महिला के घर घुस गया और घर की शीट तोड़ दी। उसने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। पड़ोसी की इस हरकत की रिपोर्ट महिला ने संबंधित थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
सूरजपुर जिले के करंजी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत केनापारा निवासी फुलमतिया पति स्व. घुटूर राजवाड़े 80 वर्ष ने कुत्ता पाल रखा है। 15 मार्च की शाम कुत्ते ने पड़ोसी में रहने वाले सुरेंद्र राजवाड़े के बकरे को काट लिया। इसी बात पर नाराज होकर सुरेंद्र ने महिला को जान से मारने की धमकी दी तथा घर में घुसकर एस्बेस्टस सीट को तोड़ डाला।
पुलिस कर रही मामले की जांच घर में तोडफ़ोड़ किए जाने की रिपोर्ट वृद्ध महिला ने चौकी में दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 427 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
0 एक सहेली ने दूसरी की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर किया था अश्लील कमेंट्स, इससे क्षुब्ध होकर लगा ली थी फांसी, आत्महत्या के लिए विवश करने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अंबिकापुर. दो सहेलियों को एक ही लड़के से प्यार हो गया था। इनमें एक नाबालिग थी तो दूसरी युवती उससे शादी करना चाहती थी। 2 महीने पहले युवती को पता चला कि नाबालिग उसके साथ घूमने गई है तो यह बात उसे काफी बुरी लगी। इसके बाद उसने नाबालिग सहेली को बदनाम करने की नीयत से इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो के साथ अश्लील कमेंट किया। इस बात से क्षुब्ध होकर नाबालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में जांच पश्चात पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
16 वर्षीय एक लड़की अंबिकापुर के मणिपुर थाना अंतर्गत मठपारा में रहकर 11वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। दिसंबर 2023 में उसके मामा मामी बाहर गए थे। इस दौरान वह अपनी बड़ी बहन के साथ रह रही थी। इसी बीच 12 दिसंबर की रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में जांच पश्चात पुलिस को यह बात पता चली कि छात्रा की सहेली ममता सिंह ने 10 दिसंबर को उसकी फोटो इंस्टाग्राम पर डालकर अश्लील कमेंट किया था। अश्लील कमेंट पढ़ने के बाद ही उसने यह कदम उठाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर धारा 305 व 63 आईटी एक्ट के तहत 15 मार्च को जेल भेज दिया।
बदनाम करने की नीयत से इंस्टाग्राम पर किया था पोस्ट
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी युवती ने नाबालिक छात्रा को बदनाम करने की नीयत से उसकी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। दरअसल युवती जिस लड़के से शादी करना चाहती थी, उसी के साथ नाबालिक छात्रा घूमने चली गई थी। यह बात जब उसे पता चली तो उसे काफी बुरा लगी। इसके बाद उसने इंस्टाग्राम पर अश्लील बात लिखकर पोस्ट कर दिया था।
0 सरगुजा वासियों की बहुप्रतीक्षित मन हुई पूरी, बीसीएएस (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी) की टीम द्वारा किया गया था अंतिम निरीक्षण
अंबिकापुर. सरगुजावासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। सरगुजा से हवाई सफर का रास्ता अब साफ हो गया है। भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन कार्यालय द्वारा मां महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर को उड़ान हेतु शुक्रवार को लाइसेंस जारी कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में लगातार डीजीसीए की टीम द्वारा एयरपोर्ट अधोसंरचना और आवश्यक मानदंडों का निरीक्षण किया जा रहा था। इसी कड़ी में गत दिवस बीसीएएस (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी) की टीम द्वारा अंतिम निरीक्षण किया गया था।
यात्रियों और उड़ान संचालन की सुरक्षा के लिए विकसित बुनियादी ढांचे की स्थिति और सुविधाओं के लिए बीसीएएस द्वारा निरीक्षण किया गया था। जिसमें सुरक्षित उड़ान संचालन के लिए हवाई अड्डे की उपयुक्तता की पुष्टि की गई जहां टीम ने सभी पहलुओं पर संतोष जताया।
जल्द ही शुरू होगी सेवा
अनंतिम मंजूरी जारी करने के लिए रिपोर्ट बीसीएएस मुख्यालय दिल्ली को भेजी गई जिसके परिणाम स्वरूप अगले ही दिन शुक्रवार को डीजीसीए से एयरोड्रम लाइसेंस जारी कर दिया गया है। अब जल्द ही मां महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।
0 न्यायालयीन कार्यवाही में पारदर्शिता लाने कलेक्टर की पहल, लोगों को जागरूक करने गांव में भी कराई जाएगी मुनादी
अंबिकापुर। कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपान ने न्यायालयीन कार्यवाही में पारदर्शिता लाने सुप्रीम और हाई कोर्ट की तर्ज पर एक अभिनव पहल की है। इसके तहत अब से हर गुरुवार को 3 बजे से कलेक्टर न्यायालय की कार्यवाही का ऑनलाइन प्रसारण जिले के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। सरगुजा जिला प्रदेश का पहला जिला होगा, जहां कलेक्टर कोर्ट की कार्यवाही के ऑनलाइन प्रसारण की शुरुआत की गई है।
कलेक्टर ने बताया कि कई बार आवश्यक कारणों से कोर्ट न आने पर आवेदक अपने केस पर हुई कार्यवाही को देखने से वंचित रह जाते हैं। इस सुविधा से आवेदक घर बैठे भी अपने केस पर कार्यवाही एवं निर्णय देख सकते हैं।
साथ ही सामान्य जन भी न्यायालय की कार्यवाही से रूबरू हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस ऑनलाइन सुविधा से आवेदक अथवा उनके परिजन वकीलों द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों, गवाहों और न्यायालय में हुए फैसले से तुरंत अवगत हो सकेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि कई बार आवेदक के बाहर रहने पर, उनके स्थान पर अन्य प्रार्थी उपस्थित होते हैं। इस बात की तस्दीक करने के लिए कि उक्त व्यक्ति आवेदक की पहचान का ही है, यह सुविधा काम आएगी। साथ ही न्यायलयीन कार्यवाही को देखकर अपना जरूरी पक्ष रखने में भी लोगों को सहूलियत होगी।
गांव-गांव में दें जानकारी कलेक्टर भोस्कर ने इस नई व्यवस्था के गांव-गांव में मुनादी कराने के भी निर्देश दिए हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचे और ऑनलाइन प्रसारण सुविधा का लोग लाभ उठा सकें।
0 छत्तीसगढ़ सरकार की सामान्य प्रशासन विभाग ने दी सहमति, सरगुजा कलेक्टर के प्रस्ताव पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख ने की थी अनुशंसा, महामाया पहाड़ (हाथी पखना) स्थित ऑक्सीजन पार्क का नाम
अंबिकापुर. अंबिकापुर के महामाया पहाड़ (हाथी पखना) स्थित ऑक्सीजन पार्क का नाम बदलने सरगुजा कलेक्टर द्वारा सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख ने अनुशंसा की। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इस पर अपनी सहमति देते हुए ऑक्सीजन पार्क का नाम बदलकर गणपति धाम करने कहा है। ऐसे में ऑक्सीजन पार्क अब गणपति धाम के नाम से जाना जाएगा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्रालय रायपुर के अवर सचिव केएल माझी ने एक पत्र जारी कर अंबिकापुर स्थित महामाया पहाड़ (हाथी पखना) स्थित ऑक्सीजन पार्क का नाम बदलकर गणपति धाम करने के निर्देश दिए हैं।
पूर्व में वृक्षमित्र स्व. ओपी अग्रवाल के नाम पर महामाया पहाड़ (हाथी पखना) स्थित ऑक्सीजन पार्क का नाम रखा गया था। नाम परिवर्तन का प्रस्ताव सरगुजा कलेक्टर की ओर से दिया गया था, जिसकी अनुशंसा प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख ने की थी।
अनुशंसा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस पर अपनी सहमति दी गई है। वन विभाग की सहमति सिर्फ नाम परिवर्तन तक ही है। इस पहाड़ पर कोई भी गैर वानिकी गतिविधि हेतु वन (संरक्षण एवं संवद्र्धन) अधिनियम 1980 के तहत भारत सरकार पर्यावरण व वन मंत्रालय नई दिल्ली से स्वीकृति लिया जाना आवश्यक होगा।
० रंगों का त्योहार होली को हर कोई एंजॉय करना चाहता है, लेकिन होली के दिन कुछ खास सावधानियां भी बरतनी चाहिए, खासकर गर्भवती महिलाएं इस दिन रहें सावधान
होली त्योहार का नाम सुनते ही लोगों के रंग-बिरंगे चेहरे याद आने लगते हैं। इस दिन लोग मौज-मस्ती करते हुए एक-दूसरे को रंग लगाते हैं। होली खेलते समय लोगों को सावधानियां भी बरतनी चाहिए, ताकि चेहरे व आंखों को कोई नुकसान न पहुंचे। इस दिन खासकर गर्भवती महिलाओं को अपना खास ख्याल रखना चाहिए, ताकि वे और उनका बच्चा सुरक्षित रहे। यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर गर्भवती महिलाएं होली को एंजॉय कर सकती हैं।
गर्भवती महिलाएं अपनाएं ये टिप्स
गर्भवती महिलाएं यदि होली एंजॉय करना चाहती हैं तो उन्हें सुरक्षित व प्राकृतिक रंगों का चुनाव करना चाहिए, अन्यथा केमिकल्स वाले रंग आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
होली के दिन भोजन पर भी खास ध्यान दें। इस दिन स्वच्छ व हाइजीनिक भोजन लें तथा पानी का सेवन करें।
इस दिन चेहरे व त्वचा का भी खास ख्याल रखें। गर्भवती महिलाएं अच्छे तेल से अपने चेहरे व त्वचा की मालिश करें ताकि रंगों के साथ आए किटाणुओं को हटाया जा सके।
गर्भवती महिलाएं अल्कोहल व धूम्रपान से दूर रहें। यदि कोई फोर्स भी करता है तो उसे मना करें। इन चीजों का सेवन आपको और आपके बच्चे को हानि पहुंचा सकता है।
रंगों के कारण होली के दिन अक्सर गला सुखा-सुखा लगता है, ऐसे में पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें। पानी पीकर वे अपने शरीर को हाईडे्रटेड रख सकती हैं।
होली के दिन कुछ-कुछ देर में शरीर को आराम देतें रहें, क्योंकि इस दिन खूब धमा-चौकड़ी होती है। विश्राम करने से आप व आपका शिशु स्वस्थ रहेंगे।
रंग खेलने के बाद उन्हें हटाने के लिए दूध व गुलाब जल का प्रयोग कर सकती हैं। इससे रंग भी निकल जाएंगे और आपकी त्वचा पहले जैसी बनी रहेगी।
होली खेलने में यदि परेशानी हो रही हो तो तत्काल डॉक्टर की सलाह लें।
0 शहर के राजमोहिनी भवन के पास स्थित जमीन का मामला, फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन का नामांतरण कराकर 50 करोड़ से भी अधिक में बेची गई जमीन
अंबिकापुर. शहर के राजमोहिनी देवी भवन के बगल में स्थित 4.22 एकड़ जमीन घोटाले के मामले में तात्कालीन नजूल अधिकारी नीलम टोप्पो, नजूल कार्यालय में पदस्थ रीडर अजय तिवारी, आरआई नारायण सिंह व राहुल सिंह के खिलाफ धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। दरअसल उपरोक्त व्यक्तियों की मिलीभगत से उक्त जमीन का नामांतरण फर्जी दस्तावेजों के सहारे किया गया था। नामांतरण होने के बाद जमीन बिक्री का कारोबार करने वाले समूह द्वारा कुछ जमीन पर प्लॉट काटकर करीब 50 करोड़ रुपए से अधिक में बिक्री भी कर दी गई है। इस मामले में 11 मार्च को ही कलेक्टर ने जमीन के फर्जी मालिक बंसु पिता भुटकुल समेत 9 लोगों से 14 मार्च को कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब तलब करने कहा है।
गौरतलब है कि अंबिकापुर के राजमोहिनी भवन के बगल में स्थित बहुमूल्य शासकीय जमीन खसरा नंबर 243/1 संशोधित खसरा नंबर 243/41 रकबा 4.22 एकड़ जमीन स्थित है।
जमीन की खरीद-बिक्री करने वाले लोगों द्वारा आरआई नारायण सिंह, नजूल अधिकारी नीलम टोप्पो व नजूल कार्यालय में पदस्थ रीडर अजय तिवारी की मिलीभगत से उक्त जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार किया गया।
इसके लिए उनके द्वारा ग्राम परसा महादेवपारा निवासी बंसु राम पिता भुटकुल राम का नया आधार कार्ड बनवाकर उसे तात्कालीन नजूल अधिकारी नीलम टोप्पो के समक्ष 7 अक्टूबर 2022 को खड़ा कर नजूल अभिलेखों में उसका नाम दर्ज कराकर दुरुस्त कराया गया। दरअसल अंबिकापुर के नमनाकला निवासी बंसु पिता भुटकुल की मृत्यु 15 वर्ष पूर्व हो चुकी है।
उसे सिंहदेव योजना के तहत वर्ष 1967-68 में खसरा नंबर 154, 243/10, रकबा 0.934 एवं 1.710 हेक्टेयर भूमि का पट्टा जारी किया गया था। वर्ष 1971-72 में नमनाकला की समस्त शासकीय जमीन को नजूल घोषित कर अभिलेखों में दर्ज कर दिया गया था। ऐसे में किसी को भी पट्टे का लाभ नहीं मिल पाया था।
इस मामले में जमीन खरीद-बिक्री करने वालों द्वारा नमनाकला के बंसु पिता भुटकुल लोहार की जगह फर्जी व्यक्ति ग्राम परसा के महादेवापारा निवासी बंसु पिता भुटकुल लोहार को फुंदुरडिहारी का निवासी बताकर आधार कार्ड बनवाकर उक्त जमीन के नामांतरण के लिए 26 सितंबर 2022 को आवेदन प्रस्तुत कराया गया था।
इसके बाद 7 अक्टूबर 2022 को ही नजूल अभिलेख में खसरा नंबर 243/1 को संशोधित कर खसरा नंबर 243/41 रकबा 4.22 एकड़ दर्ज कर बंसु के नाम दर्ज कर दिया गया था।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध बेशकीमती जमीन घोटाला मामले में संलिप्त तात्कालीन नजूल अधिकारी नीलम टोप्पो, नजूल कार्यालय में पदस्थ रीडर अजय तिवारी, आरआई नारायण सिंह व राहुल सिंह के खिलाफ गांधीनगर पुलिस ने धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
वहीं कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपान ने 8 मार्च को शासकीय भूमि के क्षति के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए बंसु सहित 9 लोगों को कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित होकर 14 मार्च को जवाब प्रस्तुत करने कहा है।
इसमें सतीश शर्मा, सन्मोगर वारियर, अभिषेक नागदेव, शेखर अग्रवाल, सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, अनुषा नागदेव, महेश कुमार केडिया और दिनेश कुमार शामिल हैं।
0 शादी समारोह में शामिल होने गया था युवक, वहां से 2 अन्य लोगों के साथ रात में शराब खोजने निकला था, घटनास्थल पर लाश घसीटने तथा चेहरे पर मिले चोट के निशान, 2 संदेही हिरासत में
बैकुंठपुर. एमसीबी जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक 10 मार्च को शादी समारोह में शामिल होने गया था। 11 मार्च की सुबह उसकी अर्धनग्न लाश मिली थी। बताया जा रहा है कि मृतक रात में ही 2 युवकों के साथ शराब लेने निकला था। इसके बाद उसकी किसी ने हत्या कर दी। युवक के प्राइवेट पार्ट में डंडे का टुकड़ा भी मिला है। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरहोरी के गर्दन चुआपारा निवासी अशोक चौधरी की लाश 11 मार्च की सुबह करीब 7 बजे गांव में एक पेड़ के नीचे मिली थी।
उसके शरीर में नीचे का कपड़ा (पैंट) नहीं था। घटनास्थल पर ही उसकी पैंट, गमछा, जैकेट, चप्पल आसपास अलग-अलग जगह में बिखरे हुए थे। जमीन पर शव घसीटने तथा गर्दन में बेल्ट से कसने के निशान थे। वहीं उसके प्राइवेट पाट्र्स में डंडे का टुकड़ा भी मिला। किसी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी।
मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
2 रिश्तेदारों के साथ निकला था शराब लेने बताया जा रहा है कि 10 मार्च की रात करीब 9.30 बजे मृतक अशोक गनी ऊर्फ अमित के साथ केशव प्रसाद यादव के घर मड़वा (शादी मंडप) कार्यक्रम में गए थे। यहां से अशोक नगपुरा के 3 रिश्तेदार के साथ एक ही बाइक में बैठकर शराब लेने जाने की बात कहकर निकले थे।
0 एमसीबी जिले के सिरौली गांव में इसी वर्ष 26 फरवरी को शूटरों ने महिला को मारी थी गोली, बच गई थी जान, भतीजे ने उसकी नौकरी व संपत्ति हड़पने रची थी साजिश, शूटरों को दी थी 1 लाख की सुपारी
बैकुंठपुर. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरौली में 26 फरवरी को एक महिला को गोली मारी गई थी। हालांकि महिला इसमें बच गई थी। इस मामले में पुलिस ने उसके भतीजे, भतीजे की पत्नी, साढ़ू, ससुर व एमपी के 2 शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरी साजिश शासकीय नौकरी पाने व संपत्ति के लालच में भतीजे ने रची थी। चाची को गोली मारने उसने मध्यप्रदेश के 2 शूटरों को 1 लाख रुपए की सुपारी दी थी।
गौरतलब है कि जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरौली निवासी कुंती अगरिया को 26 फरवरी 2024 को 2 अज्ञात युवकों ने गोली मार दी थी। हालांकि एक युवक से गोली नहीं चली तो दूसरे ने उसे गोली मारी और फरार हो गए थे।
इस घटना में कुंती की जान बच गई थी। इसकी रिपोर्ट कुंती की की भतीजी दीपिका ने थाने में दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि पानी पीने के बहाने 2 युवक घर आए थे और बड़ी मां पर गोली चलाई थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
विशेष टीम की जांच में घायल कुंती के भतीजे मनीष एवं उसकी पत्नी रेशमा से पूछताछ की तो पता चला कि भतीजे व उसकी पत्नी द्वारा ही उसकी जमीन, पैसे एवं नौकरी के लालच में साजिश रची थी।
साढ़ू ने शूटरों से कराया था संपर्क कुंती अगरिया शासकीय स्कूल कोचारी में चपरासी के पद पर पदस्थ है। उसकी हत्या कर नौकरी एवं संपत्ति हड़पने की साजिश भतीजे व उसकी पत्नी ने रची थी।मनीष ने पहले अपने ससुर ग्राम रेउला निवासी भुमसेन अगरिया को ये प्लान बताया।
फिर बाइक से अपने साढ़ू संतोष अगरिया के पास गया। साढ़ू ने उसे शूटर कमलेश से मिलाया और 1 लाख रुपए में कुंती बाई की हत्या करने का सौदा तय हुआ। इसके बाद संतोष ने कमलेश को देशी कट्टा व गोली दी। हत्या करने का दिन साप्ताहिक बाजार के दिन को चुना गया।
भतीजे ने काम के बहाने सभी को घर से बाहर भेजा घटना दिवस 26 फरवरी को आरोपी मनीष द्वारा फोन कर अपनी पत्नी व बच्चों को बाजार जाने कहा। योजना के मुताबिक उसकी पत्नी रेशमा अपनी ननद दीपिका एवं बच्चों को लेकर साप्ताहिक बाजार सिरौली चली गई।
गोली मारकर हुए फरार भतीजी दीपिका ने पुलिस को बताया कि शूटरों द्वारा शराब पीने दोबारा पानी मांगने पर कुंती पानी लेने जा रही थी। इसी दौरान कमलेश ने कट्टे से फायर कर दिया,
लेकिन गोली नहीं चलने पर कमलेश से कट्टा छीनकर गुड्डा ने घर की परछी में जाकर कुंती को गोली मारी और दोनों भाग गए थे। घटना के बाद महिला की मौत नहीं होने पर रेशमा ने दोबारा सुपारी दी थी।
इस दौरान उसकी चाची कुंती घर पर अकेली थी। इधर शूटर कमलेश एवं उसका साथी दल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डा बाइक से आए। उन्होंने मनीष को ग्राम सिरौली हसदेव नदी के पास छोड़ा और कुंती के घर पहुंच गए। दोनों मनीष को पूछने के बहाने रुकेऔर महुआ दारू पीने पानी और गिलास की मांग की। फिर उन्होंने शराब पी।
पुलिस ने इस आरोपियों को किया गिरफ्तार
मनीष कुमार पिता स्व रामलाल निवासी ग्राम सिरौली मनेन्द्रगढ़।
रेशमा देवी पति मनीष कुमार निवासी ग्राम सिरौली मनेन्द्रगढ़।
कमलेश सिंह पिता स्व प्रेम लाल निवासी ग्राम बकेली थाना पाली उमरिया एमपी।
दल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डा पिता स्व त्रिभुवन सिंह निवासी ग्राम लसेनीपानी जैतपुर शहडोल एमपी।
0 लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस गुंडा बदमाशों के ले रही फिंगर प्रिंट्स, मृतक को भी के गई थी पुलिस, घरवालों ने पुलिस पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
अंबिकापुर. शहर के एक निगरानीशुदा बदमाश युवक को मंगलवार को पुलिस थाने ले गई थी। रात को युवक घर लौटा और सुबह उसने फांसी लगा ली। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि थाने में युवक के साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने उससे रुपयों की भी मांग की थी, नही देने पर जिलाबदर करने की धमकी दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
शहर के रामानुजगंज रोड निवासी विकास प्रजापति 30 वर्ष निगरानी शुदा बदमाश था। मंगलवार को कोतवाली पुलिस लोकसभा चुनाव को देखते हुए उसे थाने ले गई थी। यहां उससे फिंगर प्रिंट लिया गया।
बताया जा रहा है कि पुलिस अपने पास गुंडे बदमाशों के डिटेल अपडेट किए जा रहे हैं। रात में युवक घर लौटा तो उसने परिजनों से कहा कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की है।
उससे रुपयों की मांग की गई है, नहीं देने पर जिलाबदर करने की धमकी भी दी गई है। यह बात बताने के बाद युवक सुसाइड करने का प्रयास करने लगा। इस दौरान जैसे-तैसे परिजनों ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया।
सुबह फांसी पर लटका मिला शव इसी घटनाक्रम के बीच बुधवार की सुबह करीब 6 बजे युवक अपने कमर ेमें फांसी के फंदे पर लटकता मिला। परिजन उसे फंदे से उतारकर होलीक्रॉस हॉस्पिटल ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।
परिजन बोले- प्रताडऩा की वजह से लगाई फांसी इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा रुपयों की मांग व जिलाबदर की धमकी देने से वह क्षुब्ध था। उनका कहना है कि पुलिस की प्रताडऩा की वजह से ही उसने ये कदम उठाया है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है।
To provide the best experiences, we use technologies like cookies to store and/or access device information. Consenting to these technologies will allow us to process data such as browsing behavior or unique IDs on this site. Not consenting or withdrawing consent, may adversely affect certain features and functions.
Functional
Always active
The technical storage or access is strictly necessary for the legitimate purpose of enabling the use of a specific service explicitly requested by the subscriber or user, or for the sole purpose of carrying out the transmission of a communication over an electronic communications network.
Preferences
The technical storage or access is necessary for the legitimate purpose of storing preferences that are not requested by the subscriber or user.
Statistics
The technical storage or access that is used exclusively for statistical purposes.The technical storage or access that is used exclusively for anonymous statistical purposes. Without a subpoena, voluntary compliance on the part of your Internet Service Provider, or additional records from a third party, information stored or retrieved for this purpose alone cannot usually be used to identify you.
Marketing
The technical storage or access is required to create user profiles to send advertising, or to track the user on a website or across several websites for similar marketing purposes.