Big Breaking News: सोमवार को चिंगेर गांव के ग्रामीण नेलागोंडा घाट को नाव से पार कर रहे थे। इस दौरान नाव पलट गई, जिसमें पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली दो छात्राएं तेज बहाव में बह गईं।
बीजापुर। Breaking News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। मंगलवार को मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण पेड़-पौधे कटकर बह गए और कई जगह नुकसान हुआ। बारसूर क्षेत्र में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से सातधार से पल्ली, नारायणपुर और दुर्ग को जोड़ने वाली मांडर पुलिया बह गई, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
नाव हादसे में दो मासूमों की मौत
इसी बीच बारिश से जुड़ा एक दर्दनाक हादसा बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में सामने आया। सोमवार को चिंगेर गांव के ग्रामीण नेलागोंडा घाट को नाव से पार कर रहे थे। इस दौरान नाव पलट गई, जिसमें पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली दो छात्राएं तेज बहाव में बह गईं।
नगर सेना की टीम ने कई दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार शनिवार को दोनों छात्राओं के शव दो अलग-अलग स्थानों पर झाड़ियों में फंसे मिले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नगर सेना ने दोनों शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
गांव में मातम
घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
बता दें कि मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि शनिवार को प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं राज्य के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है। आने वाले 1-2 दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही बना रहेगा।