Crime News: संदिग्ध हालत में फैक्ट्री के पास मिला युवक का शव, जेब में मिली युवती की ID से उलझा मामला

On: Friday, June 27, 2025 5:33 PM
Crime News: संदिग्ध हालत में फैक्ट्री के पास मिला युवक का शव, जेब में मिली युवती की ID से उलझा मामला
ad

Crime News: रविवार सुबह एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मचा। बताया जा रहा है कि युवक के नाक और मुंह से खून बह रहा था। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। युवक की पहचान मध्यप्रदेश निवासी के रूप में हुई है, जांच जारी है।

Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई। शव श्याम इस्पात फैक्ट्री के पास सड़क किनारे मिला, जिससे इलाके में दहशत और कौतूहल का माहौल है।

Crime News: स्थानीयों ने देखा शव, पुलिस को दी सूचना

घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब फैक्ट्री के पास लोगों ने युवक को अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा देखा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक के नाक और मुंह से खून बह रहा था, जिससे गंभीर चोट या अंदरूनी रक्तस्राव की आशंका जताई जा रही है। देखते ही देखते वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Read more: तेंदूपत्ता घोटाले में बड़ा खुलासा! DFO और अफसरों की साठगांठ से मजदूरों का बोनस हड़पा, 4 वनकर्मी समेत 11 गिरफ्तार

अस्पताल में मृत घोषित, शव मरच्युरी में रखा गया

पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत रायगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्युरी में रखा गया है। युवक की मौत के पीछे हत्या, दुर्घटना या अन्य कारण – इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

आधार कार्ड से हुई पहचान, मध्यप्रदेश निवासी होने की आशंका

Crime News: पुलिस को युवक की जेब से एक आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम माड़ा धनहारा निवासी मनमती जायसवाल (22 वर्ष) के रूप में की जा रही है। हालांकि, परिजनों से संपर्क कर पुष्टि की जा रही है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की

पूंजीपथरा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है। CCTV फुटेज, मेडिकल रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर युवक की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now