Chattisgarh Sampark Kranti Express Bomb alert: हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में शुक्रवार देर रात बम रखे होने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद लोगों में हड़कंप का माहौल बन गया।
रायपुर। Chattisgarh Sampark Kranti Express Bomb alert: हजरत निजामुद्दीन से चलकर दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस (12824) में बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली में मिली बम की सूचना के बाद भी ट्रेन 400 किलोमीटर तक दौड़ती रही। यहां ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर रुकी तो सुरक्षा बलों ने उसे घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि किसी सिरफिरे ने दिल्ली कंट्रोल रूम में फोन करके ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी।
बता दें कि ट्रेन में बम होने की सूचना लखनऊ कण्ट्रोल रूम को मिली थी। तत्काल झांसी को सूचित किया गया, जिस पर यहां आरपीएफ, जीआरपी समेत लोकल पुलिस ने स्टेशन पर डेरा डाल लिया। बम और डॉग स्क्वायड ने कोच खाली कराकर चेकिंग की। ट्रेन में बम की सूचना अफवाह साबित हुई, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली, लेकिन इस बीच सुरक्षा को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए।
ट्रेन के स्लीपर कोच में बम है…
सूत्रों के मुताबिक, हजरत निजामुद्दीन से चलकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) हजरत निजामुद्दीन से शाम 5.55 बजे खुली थी। इसके 10 मिनट बाद रेलवे के हेल्पलाइन रेल मदद पर किसी ने सूचना दी कि ट्रेन के स्लीपर कोच में बम है। सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां बिना कोई लापरवाही किए हरकत में आ गई। ट्रेन को झांसी रेलवे स्टेशन पर रोका गया, जिसके बाद आनन-फानन में जीआरपी, आरपीएफ समेत भारी संख्या में पुलिस बल झांसी स्टेशन पहुंच गया। इस दौरान अग्निशमन समेत बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया।
संपर्क क्रांति में बम होने की सूचना
पुलिस ने बताया कि दिल्ली कंट्रोल रूम में किसी ने मोबाइल फोन से संपर्क क्रांति में बम होने की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस बल के साथ एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ सिटी रामवीर सिंह समेत भारी मात्रा में पहुंचे पुलिस बल ने प्लेटफार्म नबर 2 और 3 को खाली कराया। साथ ही यहां के सभी स्टॉल भी बंद करा दिए गए।
झांसी स्टेशन पर ली गई तलाशी
रात करीब 11:34 बजे प्लेटफार्म संख्या 2 पर ट्रेन के पहुंचते ही पुलिस ने सभी यात्रियों को तत्काल नीचे उतारा। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की तलाशी ली जाने लगी। कोच के अन्दर भी तलाशी शुरू हुई। यह क्रम तब तक चला जब तक कि पूरी ट्रेन की तलाशी नहीं हो गई। पूरी ट्रेन की तलाशी के बाद ही ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। बता दें कि छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से चलने के बाद सीधे झांसी रुकती है।