Wednesday, April 30, 2025

Breaking news: महापौर कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता स्थगित, जल्द ही घोषित होगी नई तिथि, इस वजह से लिया गया निर्णय

Breaking news: लगातार मौसम खराब रहने की वजह से आयोजन समिति द्वारा लिया गया फैसला, आज ही होना था उद्घाटन

अंबिकापुर। शहर के गांधी स्टेडियम में आज से शुरू होनेवाली महापौर कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता फिलहाल स्थगित कर दी गई है। आयोजन समिति द्वारा खराब मौसम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मौसम ठीक रहने के बाद टूर्नामेंट की नई तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी। यह जानकारी भाजपा की कमल युवा वाहिनी द्वारा दी गई है।

हम आपको बता दें कि 10 अप्रैल को शहर के गांधी स्टेडियम में महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होनेवाला था। इसकी तैयारियां भी आयोजन समिति द्वारा पूरी कर ली गई थीं।

लेकिन पिछले 2 दिन से मौसम खराब होने तथा आगामी दिनों में भी मौसम के रुख को देखते हुए प्रतियोगिता को फिलहाल पोस्टपोंड कर दिया गया है। प्रतियोगिता में 48 वार्ड की 48 टीमों के मध्य नॉकआउट मुकाबला होना था।

ये थी इनामी राशि

महापौर कप की विजेता टीम को 1 लाख और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 51 हजार और ट्रॉफी प्रदान की जानी थी। इसके अलावा अन्य आकर्षक इनाम भी रखे गए थे।

Related articles