Wednesday, December 11, 2024

Breaking News: पार्षद व उसके पुत्र ने की नगर पंचायत सीएमओ की पिटाई, सब-इंजीनियर और ठेकेदार ने बचाया

0 नाली निर्माण का काम देखने पहुंचे थे सीएमओ, थाने में दर्ज कराई मारपीट की रिपोर्ट, बोले- मैं काफी डरा हुआ हूं, आत्मसम्मान को पहुंचा ठेस, पार्षद व उसके पुत्र पर की कार्रवाई की मांग

अंबिकापुर। सब-इंजीनियर के साथ वार्ड में चल रहे नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे नगर पंचायत राजपुर के सीएमओ की पार्षद व उसके पुत्र ने सबके सामने पिटाई कर दी। दोनों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले की शिकायत सीएमओ ने थाने में की है। उन्होंने पार्षद व उसके पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना से वे काफी डरे हुए हैं तथा उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश कुशवाहा ने थाने में अपने साथ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि वार्ड क्रमांक 4 में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है।

शनिवार की सुबह 8 बजे नाली बनवा रहे ठेकेदार विकास गुप्ता का वार्ड पार्षद पूरनचंद जायसवाल व अन्य से विवाद हुआ। इसके बाद उन्हें व सब-इंजीनियर को काम देखने बुलाया गया। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे वे सब-इंजीनियर मुकेश दुबे के साथ नाली का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

इसी दौरान वहां मौजूद प्रमोद जायसवाल उर्फ सोनू ने फोन कर पार्षद पूरनचंद जायसवाल व उसके पुत्र करण जायसवाल को बुलाया। इसके बाद दोनों वहां पहुंचे और बिना कोई बात किए गाली-गलौज करते हुए उनके साथ हाथ-मुक्के से मारपीट की। इस दौरान मौके पर मौजूद सब-इंजीनियर, ठेकेदार, सफाई दारोगा व प्रवीण अग्रवाल ने उन्हें बचाया।

सीएमओ बोले- घटना से क्षुब्ध हूं

पुलिस को दी गई शिकायत में सीएमओ ने बताया है कि वे घटना से काफी क्षुब्ण व डरे हुए हैं। उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा है। उन्हें पार्षद पूरनचंद जायसवाल व उनके पुत्र से जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि दोनों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए, अन्यथा नगर की साफ-सफाई, जल आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था किया जाना संभव नहीं होगा। आचार संहिता के बीच दोनों द्वारा जान-बूझकर ऐसा कृत्य किया गया है।

पार्षद व पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज

इस मामले में राजपुर पुलिस ने पार्षद पूरनचंद जायसवाल व उसके पुत्र करण जायसवाल के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 186, 353, 332 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets