Saturday, May 10, 2025

BIG Breaking News: बकरी चोरी की आड़ में युवक की नृशंस हत्या, बदमाशों ने मां-बाप के सामने ही पीट-पीटकर मारा, फिर…. ले भागे 5 बकरे

BIG Breaking News: बकरा चोरी करने घर में घुसे चोरों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी चार पहिया वाहन से बकरा चोरी करने पहुंचे थे। युवक के घर से पांच बकरे गायब हैं।

सरगुजा। BIG Breaking News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहां बकरा चोरी करने घर में घुसे चोरों ने आधी रात एक युवक की हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या के बाद हत्यारे घर मे बंधे हुए भारी भरकम पांच नग बकरा चोरी कर साथ में ले गए। फिलहाल लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। इस घटना में चार से पांच लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

यह घटना सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केरजू चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम गेरसा निवासी रैदु नागवंशी (45) मंगलवार रात अपने घर में खाना खाने के बाद सो रहा था। आधी रात चारपहिया वाहन में सवार अज्ञात चोर उनके घर में घुसे और बकरे चुराने लगे। इसी दौरान अचानक रैदु की नींद खुली और चोरों से आमना-सामना हो। इस दौरान हंगामा सुनकर रैदु के बुजुर्ग माता-पिता भी बेटे का बचाव करने मौके पर पहुंचे।

बकरा चोरी में बाधा बना तो कर दी बेरहमी से हत्या

हाथापाई के बीच चोरों ने घर मे जलावन के लिए रखे हुए लकड़ी से रैदु के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर चोट लगने से रैदु की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद चोर घर से पांच नग बकरा चोरी कर फरार हो गए। संभावना जताई जा रही है कि, इस घटना में दो की जगह चार से पांच लोग शामिल थे। जिसमें से दो चोर घर के अंदर घुसे थे बाकी बाहर खड़े थे।

Read More: लिव इन में रह रहे कपल रोजाना करते थे ऐसी हरकतें, एक दिन प्रेमिका हुई बेकाबू और कर डाला ये कांड

गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल

हत्या की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को सौंप दिया गया। इस मामले में पुलिस ने धारा 103, 332, 309, 115(2), 351(2)(3)(5) के तहत अपराध दर्ज किया और हत्यारों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि घटना के बाद से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

हत्या से पहले भी मिली थी धमकी

इस घटना से दो दिन पहले भी कुछ अज्ञात लोग आधी रात को रैदु के घर पहुंचे थे और उस पर अपनी पत्नी को छोड़ने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था। उस रात रैदु हाथ में टांगी लेकर बाहर निकला तो वे लोग वहां से भाग खड़े हुए थे। इस जानकारी की पुष्टि रैदु के माता-पिता ने पुलिस से पूछताछ के दौरान की है। बताया जा रहा है कि रैदु की पत्नी काफी समय से अपने मायके ग्राम गेरसा ढोढ़ीडीपा में रह रही थी और दोनों बेटे भी घटना वाले दिन मां के पास चले गए थे। ऐसे में संदेह गहरा रहा है कि पुरानी रंजिश, घरेलू विवाद और बकरा चोरी तीनों की परतें इस हत्याकांड से जुड़ी हो सकती हैं।

Related articles