Wednesday, April 30, 2025

एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट BSP के मुखिया बदले, अब महापात्रा संभालेंगे कमान, सबसे बड़े पद पर जानिए कैसे होती है नियुक्ति

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (BSP) को आखिरकार नया डायरेक्टर इंचार्ज (DIC) मिल गया है। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (वर्क्स) चितरंजन महापात्रा को भिलाई स्टील प्लांट का नया डायरेक्टर इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (BSP) को आखिरकार नया डायरेक्टर इंचार्ज (DIC) मिल गया है। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (वर्क्स) चितरंजन महापात्रा को भिलाई स्टील प्लांट का नया डायरेक्टर इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के साथ ही अनिर्बान दासगुप्ता के कार्यकाल का समापन हो गया है। महापात्रा की नियुक्ति की खबर मिलते ही बोकारो और भिलाई दोनों ही जगहों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

शनिवार को भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के अंतर्गत सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) द्वारा ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किया गया था। सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक चले इंटरव्यू में SAIL, MECON और NMDC के कुल 12 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इंटरव्यू के बाद शाम 4 बजे चयन सूची जारी की गई, जिसमें चितरंजन महापात्रा का नाम शीर्ष पर रहा।

Also Read: IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के बदले गए SP और IG, देखें लिस्ट…

महापात्रा बोकारो स्टील प्लांट में ईडी वर्क्स थे

महापात्रा वर्तमान में बोकारो स्टील प्लांट में ईडी वर्क्स के पद पर कार्यरत हैं और स्टील इंडस्ट्री में तीन दशकों का लंबा अनुभव रखते हैं। उनके नेतृत्व में कई तकनीकी और उत्पादन संबंधित सुधार हुए हैं। BSP महापात्रा की नियुक्ति पर सेफी चेयरमैन एनके बंछोर, वाइस प्रेसिडेंट अजय कुमार पांडेय और बोकारो ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने उन्हें बधाई दी है। इस नियुक्ति से भिलाई में नई ऊर्जा और नेतृत्व की उम्मीद की जा रही है।

DIC की दौड़ में यह थे शामिल

DIC की दौड़ में जो अन्य प्रमुख नाम शामिल थे, उनमें Alloy Steel Plant दुर्गापुर के S. Subbaraj, IISCO स्टील प्लांट के Diptendu Ghosh और Surajit Mishra, SAIL Refractory Unit के Prasanna Kumar Rath, RDCIS के Sandip Kumar Kar, RSP के Biswaranjan Palai, NMDC स्टील के Ramesh Shetty व Ashok Mishra जैसे अधिकारी शामिल थे।

Related articles