Tomar Brothers: ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के ऑफिस पर बुलडोजर चला है। तोमर बंधुओं के दफ्तर पर बुलडोजर एक्शन को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है।
रायपुर। Tomar Brothers: सूदखोर और फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पर रायपुर पुलिस और प्रशासन की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। नगर निगम और पुलिस की टीम आज भाटागांव स्थित तोमर बंधुओं के ऑफिस पहुंची और बुलडोजर कार्रवाई की। दफ्तर को बिना नक्शा और अनाधिकृत रूप से निर्माण किया गया था। बताया जा रहा है कि इसी दफ्तर से तोमर बंधु सूदखोरी का कारोबार संचालित करते थे। ज्ञात हो कि सूदखोर रोहित और उसका भाई वीरेंद्र तोमर काफी वक्त से फरार चल रहे है।
जानकारी के मुताबिक, फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम से दफ्तर खोल रखा था। यहीं से वह और उसका भाई वीरेंद्र तोमर अवैध रूप से ब्याज पर पैसा देने का काम करते थे। रविवार को नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रोहित तोमर के दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया।
कार्रवाई के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। निगम की टीम ने दफ्तर से अंदर मौजूद सामान को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम ‘प्रहरी’ भी मौके पर मौजूद है।
Tomar Brothers: पत्नियों पर भी हुई थी कार्रवाई
पुलिस ने कुछ समय पहले तोमर बंधुओं की पत्नियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जो उनके अवैध धंधे में सहयोगी मानी जा रही थीं। अब निगम की कार्रवाई के बाद तोमर बंधुओं की गिरफ्तारी के प्रयास और तेज़ कर दिए गए हैं।
सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है : गृहमंत्री विजय शर्मा
तोमर बंधुओं के दफ्तर पर बुलडोजर एक्शन को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडया पोस्ट में कहा कि विष्णुदेव सरकार में “सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है”, किसी मंत्री-मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं बन जाता। अपराधी तोमर ने कई लोगों को पीड़ा पहुंचाई है।