Bus accident: ओडग़ी-भैयाथान मार्ग पर कालामांजन में हुआ हादसा, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के ओडग़ी-भैयाथान मुख्य मार्ग पर बुधवार तेज रफ्तार यात्री बस (Bus accident) ने वैन को टक्कर मार दी। हादसे में वैन में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। हादसा ग्राम कालामांजन में आलम के घर के समीप हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उनका इलाज जारी है।
हम आपको बता दें कि बुधवार की दोपहर 2 बजे सूरजपुर जिले के ओडग़ी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कुंवर बस ने धरसेड़ी की तरफ से आ रही ओमनी वैन को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में वैन में सवार ग्राम धरसेड़ी निवासी महिला कबूतरी पति मंगल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला सुशीला पति शिव गंभीर रूप से घायल हो गई। वैन में सवार एक बच्चे समेत 3 लोगों को मामूली चोटें आईं।
गंभीर रूप से घायल सुशीला को ओडग़ी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया गया। मामले में ओडग़ी थाना पुलिस द्वारा बस ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज बस जब्त कर ली गई।
Bus accident: सरपंच ने दी आर्थिक सहायता राशि
हादसे में मृत महिला के परिजन को ग्राम पंचायत धरसेड़ी द्वारा 2 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। इस दौरान मौके पर बलराम सोनी, जनपद सीईओ ओडग़ी निलेश कुमार सोनी व सचिव करमचंद यादव मौजूद रहे।