IED ब्लास्ट में CAF का जवान शहीद, सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान हुआ जोरदार धमाका, सर्चिंग जारी

On: Monday, April 21, 2025 4:21 PM
IED ब्लास्ट में CAF का जवान शहीद, सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान हुआ जोरदार धमाका, सर्चिंग जारी
ad

IED Blast: एक बार फिर नक्सल हिंसा ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले को झकझोर दिया है। जंगल में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में तैनात CAF जवान प्रेशर IED ब्लास्ट की चपेट में आने से शहीद हो गए।

बीजापुर। IED Blast: बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। दरअसल बीजापुर तोयनार- फरसेगढ़ रोड निर्माण में तैनात सीएएफ जवान प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से शहीद हो गया। यह घटना स्टाल मोरमेड जंगल तोयनार से 4 किमी दूर फरसेगढ़ की है।

मिली जानकारी केमुताबिक, जवान मनोज पुजारी छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की 19वीं बटालियन में थे और रोड सेक्योरिटी ऑपरेशन (RSO) ड्यूटी पर तैनात थे। सोमवार की सुबह जब जवानों की टीम तोयनार-फरसेगढ़ रोड पर गश्त कर रही थी, तब लगभग 4 किमी अंदर मोरमेड जंगल में यह धमाका हुआ। ब्लास्ट इतना भयानक था कि जवान की मौके पैट ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टुकड़ियां घटनास्थल की ओर रवाना की गईं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

प्रेशर बम की चपेट में आने से अन्य जवान घायल

अधिकारियों ने बताया कि जवान के शव को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने वाले कार्यों की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों को निशाना बनाना माओवादियों का कायरतापूर्ण कृत्य है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादी जंगलों और पगडंडियों में प्रेशर बम लगा देते हैं। प्रेशर बम विस्फोट की घटना में कई जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

नक्‍सलियों ने पहले से किया था प्‍लांट

नक्‍सलियों ने यह आईईडी (CG Naxal IED Blast) पहले से प्‍लांट किया हुआ था। ड्यूटी के दौरान जवान को इसका अभास नहीं हुआ और ब्‍लास्‍ट की चपेट में आया गया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि मनोज पुजारी को मौके पर ही शहीद हो गया। इस हादसे के बाद कैंप से जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।

Read More: इतनी धूप में तुम लोग कहां घूम रहे थे? पिता के सवाल से नाराज छात्रा ने ब्लेड से काट लिया अपना गला, खून से लथपथ देख रो पड़े परिजन

जनवरी 2025 में 8 जवान हुए थे शहीद

जनवरी 2025 में बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जवानों को लेकर जा रहे वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान शहीद हो गए थे। इसमें एक ड्राइवर की भी मौत हुई थी। नक्सलियों ने संयुक्त ऑपरेशन पार्टी पर अटैक किया था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment