Car accident: झपकी आते ही नहर में गिरी कार, पत्नी-बेटे व मां की मौत, पिता व बेटी की हालत गंभीर

On: Sunday, July 13, 2025 3:21 PM
Car accident
ad

Car accident: बिश्रामपुर के रिटायर्ड कॉलरीकर्मी का परिवार हुआ हादसे का शिकार, बिहार जाते समय हो गई अनहोनी, रेण नदी के तट पर तीनों का हुआ अंतिम संस्कार

अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर निवासी एक परिवार के 5 सदस्य शुक्रवार को बिहार के वैशाली जा रहे थे। शनिवार की अलसुबह बिहार के पटना में कार चला रहे युवक को अचानक झपकी आ गई, इससे कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे (Car accident) में कार सवार युवक की पत्नी, बेटे और मां की मौत हो गई, जबकि वह और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर जब बिश्रामपुर पहुंची तो रिटायर्ड कॉलरीकर्मी के घर मातम पसर गया। रविवार की सुबह रेण नदी के तट पर गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया।

बिश्रामपुर स्थित माइनस कॉलोनी निवासी प्रेमचंद सिंह रिटायर्ड कॉलरीकर्मी हैं। उनके पुत्र नंदन सिंह 38 वर्ष का ससुराल बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत ग्राम हुआ में है।

साले की 25वीं मैरिज एनिवर्सरी में शामिल होने वह शुक्रवार की शाम अपनी मां निर्मला देवी 54 वर्ष, पत्नी नीतू सिंह 38 वर्ष, पुत्र अस्तित्व सिंह 10 वर्ष व पुत्री रिद्धि सिंह 12 वर्ष के साथ अपनी कार क्रमांक सीजी 15 सीयू 5367 से ससुराल (Car accident) जाने निकला था।

CAr accident
Car fell in canal

सभी शनिवार की सुबह करीब सवा 5 बजे पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत रानी तालाब थाना क्षेत्र के सरैया गांव पहुंचे ही थे कि कार चला रहे नंदन सिंह को अचानक झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे (Car accident) में मां निर्मला देवी, पत्नी नीतू सिंह और बेटे अस्तित्व सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि वह व उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी को कार से बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसे में घायल नंदन सिंह व रिद्धि को पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Also Read: श्मशान घाट पर रंगरेलिया मनाते पकड़ा गया BJP नेता, लोगों को देख अंडरवियर में ही भागने लगा, Video वायरल होते ही मचा गदर

Car accident: आज हुआ अंतिम संस्कार

हादसे (Car accident) की सूचना जब बिश्रामपुर में रिटायर्ड कॉलरीकर्मी को हुई तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। माइनस कॉलोनी में भी मातम पसर गया। तीनों का रविवार की सुबह बिश्रामपुर रेण नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now