Friday, May 9, 2025

Car accident: ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, एयरबैग की वजह से जान तो बच गई, लेकिन ये हो गया हाल

Car accident: अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर चंदौरा व घाट पेंडारी के बीच में हुआ हादसा, गंभीर रूप से घायल कार सवार को ले जाया गया अस्पताल

अंबिकापुर। अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार (Car accident) सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि कार के सभी एयरबैग खुल गए, इससे युवक की जान बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा एंबुलेंस की मदद से युवक को प्रतापपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Car accident
Truck

रायपुर के दलदला सिवनी निवासी चमन लाल सोनी पिता स्व. रतनलाल 35 वर्ष अपनी कार क्रमांक सीजी 04 पीवी-3769 से बिहार से रायपुर जा रहा था। वह बनारस-अंबिकापुर स्टेट हाइवे से होते हुए आ रहा था। वह घाट पेंडारी व चंदौरा थाना के बीच (Car accident) पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे 02 जीबी-9053 से कार जा भिड़ी।

Car accident

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सभी एयरबैग खुल गए, लेकिन कार (Car accident) के परखच्चे उड़ गए और वह सडक़ किनारे गड्ढे में उतर गई। हादसे में युवक को भी गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ लग गई।

Also Read: Naxal IED Blast: नक्सलियों ने किया लैंड माइंस ब्लास्ट, चपेट में आने से 3 जवान शहीद, कई पुलिसकर्मी घायल… जारी है फायरिंग

Car accident: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

राहगीरों की सूचना (Car accident) पर चंदौरा पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। फिर लोगों की मदद से पुलिस ने कार सवार युवक को बाहर निकाला और एंबुलेंस से प्रतापपुर अस्पताल भिजवाया। युवक का एक हाथ बुरी तरह कुचल गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

Car accident

Related articles