Live Accident Video: एक्सप्रेस वे पर एक बेकाबू कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक को 8 किलोमीटर तक घसीट दिया। रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म जैसे यह सीन मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।
रायपुर। Live Accident Video: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, माना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक दूर जाकर गिरा, लेकिन बाइक कार की बंपर में फंस गई, जिसे कार सवार बाइक को एक्सप्रेस-वे पर करीब 8 किलोमीटर तक घसीट दिया।
इस दौरान सड़क पर रगड़ाने से बंपर से लगातार चिंगारियां निकलती रही। कार ड्राइवर की हरकतें देख राहगीरों ने पीछाकर पकड़ा और सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है।
करीब 8 किलोमीटर तक निकलती रही चिंगारी
शिकायतकर्ता ने बताया कि बाइक कार के बंपर में फंस गई, लेकिन ड्राइवर कार रोकने की बजाय तेज रफ्तार में चलाता रहा। एक्सप्रेस-वे पर कार के नीचे घसीटती बाइक से चिंगारियां निकलती रहीं। वहां से गुजर रहे लोगों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान बताया जा रहा है कि भागते समय कार ड्राइवर ने रास्ते में 2 और लोगों को भी टक्कर मारी। हालांकि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई।
Road Accident: देखें Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सप्रेस-वे पर कार के नीचे घसीटती बाइक से चिंगारियां निकलती रही है। पीछा करते लोगों ने आखिरकार डूमरतराई के पास कार को रोक लिया और फिर गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान जमकर बवाल कटा।
ऐसे हुआ भीषण हादसा
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, यह घटना 25 मई की रात 10:45 बजे की है। घायल युवक सूरज निषाद, जो महासमुंद के कोमाखान का निवासी है और रायपुर के न्यू शांति नगर में किराए से रहता है। उस रात वह पंडरी के मटन मार्केट के पास से बाइक से गुजर रहा था, तभी पीछे से एक कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सूरज उछलकर दूर जा गिरा और उसे पैर व कमर में चोटें आईं। फिलहाल उसे अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है। वहीं कार विनय अग्रवाल नाम का व्यक्ति चला रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।