CBI Raid in Anil Tuteja House: रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा के घर CBI का छापा, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज… दिल्ली से आए अधिकारी

On: Friday, April 18, 2025 2:02 PM
CBI Raid in Anil Tuteja House: रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा के घर CBI का छापा, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज… दिल्ली से आए अधिकारी
ad

CBI Raid in Anil Tuteja House: रिटायर्ड IAS अनिल टूटेजा के घर CBI ने छापा मारा है। दिल्ली से आई CBI टीम ने अनिल टुटेजा के निवास पर छापेमारी की है। हालांकि अभी तक किसी भी स्तर पर इस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

रायपुर। CBI Raid in Anil TutejaHouse: छत्तीसगढ़ के रायपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां रिटायर्ड IAS अनिल टूटेजा के घर CBI ने छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई नान, महादेव ऐप, कोयला तथा आबकारी घोटालों से जुड़े मामलों में की जा रही है। फिलहाल, कार्रवाई की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि टीम में 6 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई CBI टीम ने अनिल टुटेजा के निवास पर छापेमारी की है। हालांकि अभी तक किसी भी स्तर पर इस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन CBI की टीम द्वारा तलाशी कार्रवाई जारी है।

जमानत मिलने के बाद भी जेल से बाहर नहीं आ पाए

बता दें कि पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले में एक वर्ष से अधिक समय तक न्यायिक हिरासत में रहने के आधार पर सशर्त जमानत दी थी। लेकिन केवल ईडी के केस में राहत मिली है। उनके खिलाफ ईओडब्ल्यू ने भी केस दर्ज किया है, जिसकी वजह से जमानत मिलने के बाद भी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।

Read More: कुत्ता खरीदने मां ने नहीं दिए पैसे, हथौड़ी मारकर बेटे ने कर दी बेरहमी से हत्या, मासूम ने पड़ोसियों से कहा – पापा ने मार डाला…

छानबीन कर रहे अधिकारी

गौरतलब है कि अनिल टूटेजा शराब घोटाले में एक वर्ष से अधिक समय से केंद्रीय जेल रायपुर में बंद हैं। सीबीआई अफसर घर पर पत्नी, बेटे और अन्य परिजनों से पूछताछ और कागजी, डिजिटल दस्तावेज की छानबीन कर रहे हैं। अनिल टुटेजा छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपियों में से एक हैं। ईडी के अनुसार, भूपेश बघेल सरकार के समय सरकारी शराब के नाम पर 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला किया गया है। आरोप है कि घोटाले को अनिल टुटेजा के अलावा आबकारी विभाग के एमडी अरुणपति त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर ने सिंडिकेट के जरिए अंजाम दिया था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment