Assembly question hour :  विधानसभा में MLA रिकेश सेन के लहजे से नाराज हुए डॉ. रमन सिंह, सख्ती से दी समझाइश, बोले– सॉरी अब नहीं होगी गलती

On: Tuesday, March 18, 2025 12:25 PM
ad

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को प्रश्नकाल Question hour में विधायकों ने जनहित के मुद्दों से जुड़े तीखे सवाल पूछे। प्रश्रकाल में जहां नक्सली इलाकों में फंड और खर्च का मुद्दा उठा वहीं इस मसले पर छत्तीसगढ़ भाजपा के सीनियर विधायक अजय चंद्राकर और सरकार के गृह मंत्री विजय शर्मा आमने-सामने नजर आए।

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को प्रश्नकाल Question hour में विधायकों ने जनहित के मुद्दों से जुड़े तीखे सवाल पूछे। प्रश्रकाल में जहां नक्सली इलाकों में फंड और खर्च का मुद्दा उठा वहीं इस मसले पर छत्तीसगढ़ भाजपा के सीनियर विधायक अजय चंद्राकर और सरकार के गृह मंत्री विजय शर्मा आमने-सामने नजर आए। इधर भिलाई वैशाली नगर भाजपा विधायक रिकेश सेन ने अपने इलाके में अस्पताल खोलने की मांग की, लेकिन उनके लहजे की वजह से विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह नाराज हो गए। उन्होंने सख्त लहजे में विधायक को कहा कि यह गलत तरीका है।

Assembly question hour विधायक को सख्त लहजे में समझाया

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सख्त अंदाज में कहा कि सवाल सम्मानपूर्वक तरीके से पूछने चाहिए। इसके अलावा विधानसभा में पुलिस भर्ती गड़बड़ी, महिलाओं के सेक्सुअल हैरेसमेंट में विशाखा समिति की जांच और कार्रवाई, महतारी सदन के अलॉटमेंट जैसे मुद्दे उठे।

विधायक ने पूछा था यह सवाल

भिलाई के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने पूछा कि जवाहर नगर भिलाई में क्या नया अस्पताल खोलने का प्रस्ताव है? वहां 10 बिस्तर का नया अस्पताल खोला जाएगा? दोनों विधानसभा मिलकर 6 लाख के लगभग आबादी है। उसमें एक भी 100 बिस्तर का अस्पताल नहीं दिया गया। आपके विधानसभा में ऐसी स्थिति होती तो आप अस्पताल खोलते या नहीं? जिस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा- यह सवाल पूछने का बिल्कुल गलत तरीका है। Assembly question hour मंत्री पूरे प्रदेश को सामने रखकर योजना बनाते हैं। अपने विधानसभा या आपके विधानसभा को ध्यान में रखकर नहीं। प्रश्न में सम्मान झलकना चाहिए। प्रश्न करिए कठोर से कठोर प्रश्न करिए, मगर विनम्रता भी रहे और उसमें सम्मान भी रहे।

Read more : Cg assembly : विधानसभा में अपने ही मंत्री को घेर बैठे राजेश मूणत, ऐसा सवाल पूछा कि जवाब नहीं दे पाए अरुण साव

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया विधायक के सवाल का जवाब

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मैं दो बार सुपेला हॉस्पिटल जा चुका हूं, बहुत अच्छा हॉस्पिटल है। वहां पर्याप्त एक्सपर्ट नियुक्त किए गए हैं। 184 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। यह भर्ती प्रक्रिया जैसे ही पूरी होगी वहां पर और भी स्टाफ आ जाएगा। सुपेला क्षेत्र के लिए मध्य में है। आने वाले समय में अस्पताल को 100 बेड में अपग्रेड किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment