Cg cabinet minister मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने न सिर्फ नाराज़गी जताई बल्कि एसडीओ को वहीं फटकार लगाई और कहा कि गांव प्यासा है और अधिकारी नदारद। अब ये ढिलाई नहीं चलेगी। तुरंत नोटिस जारी करने के निर्देश दे दिए।
सरगुजा। Cg cabinet minister गांव चलो, बस्ती चलो” अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री और भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े खुद बीहड़ और दूरदराज़ के गांवों में जा-जाकर ज़मीन पर बैठ गई और लोगों की बातें सुनीं। मामलों पर तुरंत एक्शन लेकर अफसरों को फटकार लगाई। इस अभियान के तहत मंत्री को अपनी पीड़ा सुनाते हुए लोगों ने मदद मांगी।
Cg cabinet minister अब ये ढिलाई नहीं चलेगी
दौरे की शुरुआत ओड़गी ब्लॉक के ग्राम दूधो से हुई.जहां लोगों ने सबसे पहले पेयजल की किल्लत की बात उठाई। गांव प्यासा था और जल संसाधन विभाग का कोई जिम्मेदार अफसर मौके पर नहीं पहुंचा। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने न सिर्फ नाराज़गी जताई बल्कि एसडीओ को वहीं फटकार लगाई और कहा कि गांव प्यासा है और अधिकारी नदारद। Cg cabinet minister अब ये ढिलाई नहीं चलेगी। तुरंत नोटिस जारी करने के निर्देश दे दिए।
मंत्री ने सेल्समेन को दी सख्त चेतावनी
इसके बाद मंत्री चौपाल पहुंची। ग्राम पंचायत बिलासपुर यहां मामला कुछ और ही निकला। ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड बनवाने के लिए सेल्समेन पैसे मांगता है। मंत्री ने इसे बहुत गंभीरता से लिया और मौके पर ही संबंधित कर्मचारी को लताड़ते हुए कहा कि गरीबों से पैसा लेना बंद करें। दोबारा शिकायत मिली तो लाइसेंस रद्द और जेल भेजेंगे। ये सुनते ही कर्मचारी के चेहरे का रंग उड़ गया और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।