IAS Transfer: सामान्य प्रशासन विभाग ने 2023 बैच के 4 अफसरों की पदस्थापना सूची जारी की है। आइए यहां देखें लिस्ट…
रायपुर। CG IAS Transfer: सामान्य प्रशासन विभाग ने 2023 बैच के 4 अफसरों की पदस्थापना सूची जारी की है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है।
इन IAS अफसरों को मिली नवीन पदस्थापना
- आईएएस अनुपमा आनंद को सहायक कलेक्टर रायपुर से अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली महासमुंद भेजा गया हैं।
- आईएएस एम भार्गव को सहायक कलेक्टर दुर्ग से अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ राजनांदगांव भेजा गया हैं।
- आईएएस तन्मय खन्ना को सहायक कलेक्टर बिलासपुर से अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा कोरबा भेजा गया हैं।
- आईएएस दुर्गा प्रसाद को सहायक कलेक्टर जांजगीर चांपा से अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा रायगढ़ भेजा गया हैं।
CG IAS Transfer: देखें List
