CG IMD Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने जबरदस्त करवट ली है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना बनी हुई है। वहीं कई इलाकों में ओले गिरने की भी आशंका जताई जा रही है।
CG IMD Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिन में तेज धूप और भीषण गर्मी वहीं शाम होते ही तेज अंधड़ के साथ बारिश की संभावना बन रही है। ऐसे ही बीते दिन राजधानी रायपुर में शाम होते ही अचानक तेज आंधी चली। इसके साथ ही गरज चमक के साथ हल्की मध्यम बारिश भी हुई है।
अगले 3 दिनों तक हो सकती है बारिश
वहीं मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन गरज चमक के साथ तेज हवा चल सकती है। कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। 12 जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट है।
मौसम विभाग ने बताया है कि मौसम में नमी की मौजूदगी के कारण स्थानीय स्तर पर अस्थायी मौसम बदलाव संभव हैं। वहीं प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज अंधड़ चलने, वज्रपात और ओलावृष्टि की भी संभावना है। यह स्थिति 5 मई तक बनी रह सकती है। ऐसे में किसानों और आमजन से सतर्क रहने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: IMD का ताजा अपडेट! 13 जिलों में अंधड़ के साथ आएगी बारिश, मौसम में भारी बदलाव का अनुमान
CG IMD Update द्रोणिका के चलते हो रही बारिश और ओलावृष्टि
CG IMD Update: प्रदेशभर में सैकड़ों जगहों पर पेड़ और होर्डिंग्स गिरने से कई घंटों तक ब्लैकआउट की स्थिति रही। बेमेतरा जिले के राखी जोबा स्थित राइस मिल में आंधी तूफान से धान की बोरियां गिर गई। जिसके नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं पेड़ के नीचे दबने से एक मवेशी की भी जान चली गई।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिण पूर्व राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्र से होते हुए उत्तर केरल तक और पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठा वाड़ा कर्नाटक तक द्रोणिका बनी हुई है। (द्रोणिका एक कम दबाव का क्षेत्र होता है जहां ठंडी और गर्म हवाएं आपस में मिलती हैं) वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण गर्मी के मौसम में भी बारिश और ओलावृष्टि हो रही है।