Cg murder Mistry solved : मां और बेटी के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपी ने सोती हुई पूर्णिमा को टांगिया से काटा, मां जागी तो क्रिकेट बैट से सिर किया चकनाचुर फिर दिनों को ईंटों में दबाया

On: Thursday, April 17, 2025 2:21 PM
ad

Cg murder Mistry solved पुसौर थाना क्षेत्र के अंधे कत्ल की गुत्थी को मात्र 48 घंटों में सुलझाकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। 15 अप्रैल  को पुसौर के संवरा पारा में भरत घोबा के निर्माणाधीन मकान के मलबे में पड़ोस की महिला उर्मिला संवरा और उसकी बेटी पूर्णिमा संवरा का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

रायगढ़। Cg murder Mistry solved पुसौर थाना क्षेत्र के अंधे कत्ल की गुत्थी को मात्र 48 घंटों में सुलझाकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। 15 अप्रैल  को पुसौर के संवरा पारा में भरत घोबा के निर्माणाधीन मकान के मलबे में पड़ोस की महिला उर्मिला संवरा और उसकी बेटी पूर्णिमा संवरा का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही एसपी दिव्यांग पटेल,पुलिस अधिकारियों एवं फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए। जांच को कई टीमों में बांटते हुए सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और तकनीकी पहलुओं पर तेजी से काम शुरू किया गया।

घटना के संबंध में थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू हुई। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे और संदेह की कड़ी मृतिका के घर के पास किराना दुकान चलाने वाले शुभम सेठ तक पहुंची।

Cg murder Mistry solved इस तरह की दोनों की हत्या

पूछताछ में शुभम ने न केवल अपना अपराध स्वीकारा बल्कि हत्या की पूरी योजना और क्रियान्वयन का चौंकाने वाला विवरण भी दिया। आरोपी शुभम सेठ ने बताया कि, कुछ दिनों से दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था जिससे शुभम ने उसकी हत्या की योजना बनाई। Cg murder Mistry solved 14 अप्रैल की रात वह लकड़ी के खुरे के साथ घर से निकला, छत के रास्ते पूर्णिमा के घर में घुसा और सोती हुई पूर्णिमा पर ताबड़तोड़ वार किए। बीच-बचाव में जागी मां उर्मिला पर लकड़ी का खुरा और क्रिकेट के बैट से हमला कर दोनों की हत्या कर दी।

Read more : BIG Breaking: कलेक्ट्रेट कार्यालय को आज 2:30 बजे बम से उड़ा देंगे… कश्मीर से कलेक्टर के पास आया धमकी भरा मेल, मचा हड़कंप

पुलिस ने हत्या की सामग्री जब्त की

इसके बाद शवों को निर्माणाधीन मकान में ईंट से ढंककर छिपा दिया और कमरे, सीढ़ी पर लगे खून को पानी से साफ कर खुद जनशताब्दी ट्रेन से रायपुर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर खून से सने कपड़े, हत्या में प्रयुक्त खुरा, बैट और अन्य महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस की यह त्वरित और ठोस कार्रवाई एक बड़ी उपलब्धि के रूप में सामने आई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment