Cg police in action : पुलिस की छवि को बेदाग करने जुटा महकमा, टीआई कलीम खान के बाद थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया और प्रधान आरक्षक राकेश बोगा निलंबित

On: Tuesday, May 6, 2025 11:31 AM
ad

Cg police in action पुलिस महकमा इन दिनों अपने अधिकारियों पर गाज गिराने में लगा हुआ है। दागदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर पुलिस की छवि को बेदाग करने की कोशिश की जा रही है।

राजनांदगांव। Cg police in action पुलिस महकमा इन दिनों अपने अधिकारियों पर गाज गिराने में लगा हुआ है। दागदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर पुलिस की छवि को बेदाग करने की कोशिश की जा रही है। इसी घड़ी में मोहला मानपुर जिले के चिल्हाटी थाना प्रभारी रवि शंकर डहरिया और प्रधान आरक्षक राकेश बोगा को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई राजनांदगांव रेंज के आईजी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक वाई. पी. सिंह ने की है।

Cg police in action क्या था मामला

महाराष्ट्र निवासी एक फौजी के भाई से अवैध रूप से रकम वसूलने का आरोप दोनों पुलिसकर्मियों पर लगा है। यह मामला जब मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया, तब पुलिस विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए। मामले की प्रारंभिक जांच के आधार पर दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी अंबागढ़ को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक वाई. पी. सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। Cg police in action उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Read more : Big Breaking: TI कलीम खान पर गिरी डिमोशन की गाज, इस मामले में IG ने लिया बड़ा एक्शन…

इधर, चर्चित टीआई कलीम खान का डिमोशन

छत्तीसगढ़ में तेज तर्रार थानेदार के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कलीम खान पर आईजी डॉ संजीव शुक्ला ने बड़ा एक्शन लिया। आईजी ने निरीक्षक को सजा के रूप में डिमोशन दे दिया। अब ऐसे में कलीम खान एक स्टार उतारकर सब इंस्पेक्टर के रूप में काम करेंगे।

वहीं वर्तमान की बात करें तो कलीम खान सरगुजा जिला में पदस्थ हैं। Cg police in action बताया जा रहा है कि पैसे लेने के आरोप में उन्हें दोषी मानकर डिमोशन का आदेश दिया गया है। ऐसे में टीआई खान को अब एक साल तक SI के पद पर काम काम करना होगा। बता दें कि आरोपों के बाद से कलीम ख़ान लाइम लाइट से काफी दूर हो गए थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment