CG Politics: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश के बाद अब पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है। आइए यहां जानें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी…
रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी के जिला प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। मंडल और सेक्टर कमेटी के पुनर्गठन के लिए सभी 33 जिलों में नियुक्तियां की गई है।
जारी आदेश के मुताबिक, कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, मोहम्मद अकबर, डॉ. विनय जयसवाल के नाम शामिल है। वहीं कांग्रेस के प्रभारी मंत्री ने जिलेवार नामों की सूची जारी कर दी है।
CG Politics: देखें सूची
बता दें कि रायपुर जिले का प्रभारी पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया को बनाया गया है। सभी को कमेटी गठित करने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि कमेटी का निर्माण एक व्यक्ति एक पद के फार्मूले के आधार पर किया जाए।
Read More: नाराज देवर ने भाभी के सिर पर मारी कुल्हाड़ी, LIVE वीडियो आया सामने, देखकर फटी रह जाएंगी आंखें
पार्टी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने कही ये बात
पार्टी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने बताया कि मंडल-सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन के लिए कांग्रेस ने जिला प्रभारियों की सूची जारी की है। प्रत्येक जिला प्रभारी को अपने जिले में मंडल और सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि आने वाले चुनावों में कांग्रेस संगठन और अधिक मजबूत और सक्रिय भूमिका निभा सके।